PM Modi Mann Ki Baat: PM मोदी ने की अपील, बोले- 2 अगस्त से 15 अगस्त तक अपनी प्रोफाइल में तिरंगा लगाएं

PM Modi Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने कहा था कि लोग ‘माई जीओवी’ या ‘नमो एप’ पर अपने विचारों को शेयर कर सकते है। इसके अलावा 1800-11-7800 नंबर पर भी डायल किया जा सकता है। 1922 पर मिस्ड कॉल भी दिया जा सकता है साथ ही SMS में प्राप्त LINK का अनुसरण करके भी सीधे प्रधानमंत्री को अपने सुझाव दिए जा सकते हैं। 

रितिका आर्या Written by: July 31, 2022 11:15 am
PM MODI MAN KI BAAT

नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मन की बात’ कर रहे हैं। ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का 91वां एपिसोड है। इससे पहले पीएम मोदी ने रेडियो कार्यक्रम के लिए लोगों से अपने विचार और सुझाव साझा करने की अपील की थी। पीएम मोदी ने कहा था कि लोग ‘माई जीओवी’ या ‘नमो एप’ पर अपने विचारों को शेयर कर सकते है। इसके अलावा 1800-11-7800 नंबर पर भी डायल किया जा सकता है। 1922 पर मिस्ड कॉल भी दिया जा सकता है साथ ही SMS में प्राप्त LINK का अनुसरण करके भी सीधे प्रधानमंत्री को अपने सुझाव दिए जा सकते हैं।

लाइव अपडेट

आज, जब भारतीय खिलौनों की बात होती है, तो हर तरफ, Vocal for Local की ही गूंज सुनाई दे रही है-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


शहद की मिठास हमारे किसानों का जीवन भी बदल रही है, उनकी आय भी बढ़ा रही है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

जुलाई महीने में Indian Virtual Herbarium को launch किया गया- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

दुनिया में आयुर्वेद और भारतीय औषधियों के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

31 जुलाई यानी आज ही के दिन, हम सभी देशवासी, शहीद उधम सिंह जी की शहादत को नमन करते हैं- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इस बार का स्वतंत्रता दिवस, जब भारत अपनी आज़ादी के 75 वर्ष पूरे करेगा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

हम सब लोग अद्‌भुत और ऐतिहासिक पल के गवाह बनने जा रहे हैं- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी