
नई दिल्ली। राहुल गांधी बीते दिनों ब्रिटेन गए थे। तब उन्होंने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में भाषण दिया था। कांग्रेस की तरफ से बताया गया था कि राहुल गांधी कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के विजिटिंग फेलो के तौर पर वहां गए थे। अब अखबार ‘द न्यू इंडियन’ ने दावा किया है कि कांग्रेस ने झूठ बोला कि राहुल गांधी कैम्ब्रिज के विजिटिंग फेलो हैं। अखबार ने एक आरटीआई के जवाब के आधार पर ये बात कही है। द न्यू इंडियन की खबर के मुताबिक राहुल गांधी कैम्ब्रिज के विजिटिंग फेलो नहीं, बल्कि जज बिजनेस स्कूल में हॉनरेरी नॉन विजिटिंग फेलो हैं। ये तमगा किसी भी पब्लिक फिगर को यूनिवर्सिटी दे सकती है। अखबार के मुताबिक उसके विजिटिंग फेलो के लिए जरूरी होता है कि वो सभी को शिक्षा देने के मामले में अपना सामान्य योगदान दे या एक्जीक्यूटिव एजुकेशन प्रोग्राम में बड़ा वक्त दे।
EXPOSED: India’s Congress @INCIndia party has lied to country about its ex president & Wayanad MP Rahul Gandhi being a “visiting fellow” at prestigious Cambridge University in UK@Cambridge_Uni has replied to @TheNewIndian_in that he holds no such post.https://t.co/XUbDQw0Evl
— Rohan Dua (@rohanduaT02) April 1, 2023
अखबार ने अपने दावे के समर्थन में कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी की ओर से आरटीआई के जवाब की कॉपी भी लगाई है। बता दें कि राहुल गांधी का कैम्ब्रिज और बाद में मीडिया के सामने भारत के लोकतंत्र पर दिए गए बयान सियासत को गरमा चुके हैं। राहुल ने दोनों जगह भारत में लोकतंत्र की हालत पर बयान दिया था। बीजेपी ने इस मामले में राहुल गांधी से माफी की मांग की है। जबकि, कांग्रेस और राहुल गांधी का कहना है कि उन्होंने कोई देशविरोधी बात नहीं कही और माफी नहीं मांगेंगे।
राहुल गांधी ब्रिटेन के दौरे से लौटने के बाद से ही बीजेपी के निशाने पर हैं। राहुल गांधी ने ब्रिटेन में ये भी कहा था कि अमेरिका और यूरोप के देश लोकतंत्र के पहरेदार हैं, लेकिन भारत में लोकतंत्र की खराब हालत के बावजूद उन्होंने चुप्पी साध रखी है। हाल ही में अमेरिका और जर्मनी की सरकार ने राहुल गांधी को हुई सजा और उनकी संसद सदस्यता रद्द होने पर चिंता जताने वाले बयान दिए। इस मामले में भी बीजेपी और मोदी सरकार लगातार राहुल पर विदेशी हस्तक्षेप का आरोप लगा रहे हैं।