newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan News: राजस्थान कांग्रेस से आपसी कहल की खबर आई सामने, कई विधायकों ने खुलकर जताई नाराजगी

Rajasthan News: अब राजस्थान के विधायक इन्फ्रास्ट्रेक्चर से जुड़े प्रोजेक्ट्स में पर सीएम ने सामने खुलकर विरोध करने लगे हैं। विधायकों ने शिक्षा, हेल्थ यूडीएच, पीडब्यूडी जैसे अहम विभागों की रफ्तार और प्रोजेक्ट्स के काम में देरी होने पर सीएम के सामने नाराजगी जताई है।

नई दिल्ली। राजस्थान कांग्रेस में नेताओं की आपस में नाराजगी की खबरें किसी से छिपी नहीं हैं। आए दिन राजस्थान से कांग्रेस के नेताओं की नाराजगी की खबरें आती रहती हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर राजस्थान कांग्रेस के मंत्रियों की नाराजगी अब खुलकर सामने आने लगी हैं। खबर आ रही हैं कि राजस्थान में मंत्रियों के कामकाज को लेकर सूबे के कई विधायक नाराज हैं। बीते 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग हुई और ठीक इसी दिन राजस्थान के कई विधायकों ने अपनी नाराजगी को सीएम अशोक गहलोत के सामने रखा। बताया जा रहा है कि करीब 40 से ज्यादा विधायकों ने इस संबंध में सीएम से मुलाकात की।

अब राजस्थान के विधायक इन्फ्रास्ट्रेक्चर से जुड़े प्रोजेक्ट्स से जुड़े कार्यों के लिए सीएम ने सामने खुलकर विरोध करने लगे हैं। विधायकों ने शिक्षा, हेल्थ यूडीएच, पीडब्यूडी जैसे अहम विभागों की रफ्तार और प्रोजेक्ट्स के काम में देरी होने पर सीएम के सामने नाराजगी जताई है। इस दौरान विधायकों ने अशोक गहलोत के सामने नाराजगी जताते हुए राज्य में सरकार के खिलाफ बन रहे माहौल को लेकर भी फीडबैक दिया। विधायकों द्वारा बताया गया कि हम सभी को चुनाव मे दोबारा जाना है। इससे पहले जिन-जिन कार्यों की घोषणा हुई हैं उन्हें पूरा करना भी जरूरी है। इस दौरान मंत्री राजेंद्र गुढ़ा, विधायक वाजिब अली, खिलाड़ीलाल बैरावा समेत कई अन्य विधायकों ने अपने बयान दिए।

विधायकों की नाराजगी को लेकर फतेहपुर विधायक हाकम अलि ने कहा कि कुछ मंत्री हैं, जो काम करने में देरी करते हैं। विभागों में चिट्ठी ही कुछ मंत्रियों को देरी से पहुंचती हैं। इसके अलावा कुछ बड़े विभाग है जिनमें देरी से काम होता है। इसके अलावा विधायक वाजिब अली ने कहा कि कुछ मंत्रियों का रवैया तो ऐसा है, जैसे कि वो जिंदगी भर के लिए मंत्री बन गए हो। कुछ बड़े विभाग है जिनमें देरी से काम होता है।