नई दिल्ली। अतीक अहमद के सुपुर्द ए खाक के मौके पर उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन के कब्रिस्तान पहुंचने की खबर है। हालांकि, इसकी अधिकृत रूप से पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों के हवाले से यह खबर है कि शाइस्ता भी कब्रिस्तान पहुंची है, लेकिन अभी तक पुलिस की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है और ना ही कोई बयान जारी किया गया है, तो ऐसे में किसी भी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी हो सकती है। ध्यान दें, शाइस्ता के कब्रिस्तान पहुंचने का मतलब होगा कि वो पुलिस को सरेंडर कर सकती हैं। लेकिन, अभी तक शाइस्ता कब्रिस्तान पहुंचने की खबर की पुष्टि नहीं की गई है। दरअसल, कब्रिस्तान कई बुर्कानशीं महिलाएं पहुंच रही हैं। ऐस में जब एक महिला कब्रिस्तान पहुंची, तो मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया कि शाइस्ता पहुंची है। इसके बाद बताया गया कि वो महिला शाइस्ता परवीन नहीं हैं, लेकिन अभी तक पुलिस की तरफ से इस संदर्भ में कोई बयान जारी नहीं किया गया है। ध्यान रहे कि इससे पहले बेटे असद के सुपुर्द ए खाक के मौके पर भी शाइस्ता नहीं पहुंची थी।
हालांकि, उस वक्त भी कयास लगाए जा रहे थे कि वो अपने बेटे के सुपुर्द ए खाक के मौके पर पहुंच सकती है, लेकिन वो नहीं पहुंची। अब ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि आखिर शाइस्ता कब तक पुलिस को सरेंडर करती है। जगजाहिर है कि शाइस्ता के सीने कई राज दफन हैं। ऐसे में शाइस्ता की तलाश पुलिस के लिए अहम हो जाती है। वहीं, सूत्रों के हवाले से खबर है कि वो गल्फ कंट्री में जा सकती है। बीते दिनों यूपी पुलिस की तरफ से शाइस्ता पर घोषित इनाम की राशि भी बढ़ा दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद भी अभी तक उसके बारे में कोई खबर सामने नहीं आई है।
उधर, अतीक और उसके भाई अशरफ का सुपुर्द ए खाक प्रयागराज स्थित कसारी मसारी कब्रिस्तान में किया जा रहा है। कब्रिस्तान में अतीक के परिवार के सभी लोग पहुंच चुके हैं। वहीं, बीते दिनों बाल सुधार गृह भेजे गए उसके दोनों नाबालिग बेटे भी कब्रिस्तान पहुंच चुके हैं। अतीक की बेटियां और बहनें भी कब्रिस्तान पहुंच चुकी हैं। इसके अलावा अतीक के जानने वाले भी पहुंचे हैं। अतीक का कब्र उसके पिता के बगल में खोदा गया है। इसी कब्र में कल उसके बेटे असद को भी दफनाया गया था।बता दें कि बीते शनिवार को मेडिकल चेकअप के दौरान तीन आरोपियों ने गोली मारकर अतीक और अशरफ की हत्या कर दी थी। जिसके बाद आरोपियों ने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को सरेंडर कर दिया था। बहरहाल, अब पुलिस आगामी दिनों में इस पूरे मामले में क्या कुछ कार्रवाई करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।