नई दिल्ली। देश के अलग-अलग हिस्सों में पहले गाड़ियों के जरिए लोगों को घसीटने के दिल दहला देने वाले मामले सामने आए थे लेकिन अब दिल्ली के आश्रम से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक शख्स को दिल्ली की सड़कों पर गाड़ी के बोनट पर दूसरे शख्स को लटकाकर गाड़ी दौड़ाते हुए देखा गया। मामला देर रात का है और गाड़ी को दिल्ली की सड़क पर लटके शख्स के साथ करीब 2-3 किलोमीटर पर घुमाया गया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
बिहार सांसद की है गाड़ी
घटना देर रात तकरीबन 11 बजे की बताई जा रही है। जब पुलिस को गाड़ी के बोनट से लटकता एक शख्स नजर आया, जबकि गाड़ी में बैठा शख्स धड़ल्ले से गाड़ी को सड़क पर दौड़ा रहा था। पुलिस ने मौके पर मुस्तैदी दिखाते हुए शख्स की जान बचाई। बताया जा रहा है कि गाड़ी बिहार के लोकसभा सांसद चंदन सिंह की है, हालांकि उस वक्त गाड़ी ड्राइवर चला रहा था। पुलिस ने ड्राइवर पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है। पूछताछ में पीड़ित चेतन ने बताया कि वो एक कैब ड्राइवर है। चेतन ने पुलिस को बताया कि आरोपी की गाड़ी ने मेरी गाड़ी को तीन बार टक्कर मारी और जब मैं इस मामले के लिए कार से उतरकर बात करने गया तो उसने मेरे ऊपर कार चढ़ा दी और मैं बोनट पर अटक गया।
#WATCH दिल्ली: बीती रात करीब 11 बजे आश्रम चौक से निजामुद्दीन दरगाह की ओर आ रही एक कार के बोनट पर एक व्यक्ति को करीब 2-3 किलोमीटर तक घसीटा गया। pic.twitter.com/yyAk6xnt7y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2023
“I work as a driver, I was returning after leaving a passenger. When I reached near Ashram, a car touched my car three times, then I came out of my car and stood in front of his car. After which he started driving the car, I hung on the bonnet and he kept driving from Ashram… pic.twitter.com/oIi9YH2c5T
— ANI (@ANI) May 1, 2023
3 किमी तक बोनट पर लटका रहा शख्स
पीड़ित ने आगे बताया कि मुझे बोनट पर लटका देख भी आरोपी ने कार नहीं रोकी, मैं चीखता-चिल्लाता रहा है लेकिन वो नहीं रुका। वो मुझे आश्रम चौक से निजामुद्दीन तक कार के बोनट पर ही लटका कर लेकर गया। गनीमत रही कि पुलिस ने मुझे देख लिया और कार रुकवाकर मेरी जान बचाई। वहीं आरोपी का कहना है कि कैब ड्राइवर जानबूझकर गाड़ी से बोनट पर लटक गया था क्योंकि वो गाड़ी को रोकना चाहता था। हमारी गाड़ियों में भी आपस में किसी तरह की कोई टक्कर नहीं हुई हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।