नई दिल्ली। कहते हैं जोश में होश नहीं खोना चाहिए, वरना इससे केवल नुकसान ही होता है। ये बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स जन्मदिन (Birthday Celebration) का केक काट रहा होता है लेकिन तभी उसके दोस्तों में शामिल एक युवक ऐसा काम कर देता है जिससे बर्थडे बॉय ((Birthday Boy)) की जान खतरे में आ जाती है। तो चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…
क्या है ऐसा वायरल वीडियो में…
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा ये वीडियो महाराष्ट्र (Maharashtra) के वर्धा जिले का है। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स केक कटिंग (cake cutting) के लिए खड़ा होता है। इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोग स्प्रे और फायर गन (fire gun) का इस्तेमाल कर रहे होते हैं। तभी केक काटने खड़े बर्थडे बॉय रितीक पर लोग काफी सारा स्प्रे कर रहे होते हैं। वहीं, जब चलाई जा रही फायर गन की चिंगारी बर्थडे बॉय पर गिरती है तो उसके चेहरे पर आग लग जाती है। आग लगते ही सभी उसे बुझाने लगते हैं और आग बुझने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जाता है। अब जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक, घटना से शख्स के चेहरे पर मामूली चोटें आई हैं। फिलहाल वो स्वस्थ है।
सोशल मीडिया यूजर्स दे रहे ऐसी प्रतिक्रिया
अब इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद यूजर्स सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि जन्मदिन पर ऐसी चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। तो वहीं, कुछ लोग वीडियो देख कह रहे हैं कि अब बर्थडे बॉय अपना जन्मदिन कभी नहीं मनाएगा।
यहां देखें वायरल हो रहा वीडियो
बर्थडे केक काटते वक्त बर्थडे बॉय के मुंह में लगी आग, बाल – बाल बचा लडका।
महाराष्ट्र के वर्धा जिले के सिंदी मेघे में दिल दहला देने वाली घटना
– बर्थडे बॉय का नाम रीतिक वानखेड़े है
#Maharashtra #varadha #viralvideo pic.twitter.com/ABR4iKUVpj— rahul shukla (@rshukla676) June 19, 2023