बाड़मेर। योगगुरु बाबा रामदेव के खिलाफ बीते दिनों एक शख्स ने राजस्थान के बाड़मेर में हेट स्पीच का केस दर्ज कराया था। अब उसी शख्स का कहना है कि उसे इस मामले में कुछ पता नहीं। उसके वकील ने दूसरा मामला बताकर कागज पर उसके दस्तखत ले लिए थे और उसने केस दर्ज करा दिया। पिठाई खान नाम के इस शख्स का कहना है कि वो केस नहीं करना चाहते। वहीं, पुलिस का कहना है कि इस तरह केस वापस नहीं हो सकता। दरअसल, हुआ ये कि योगगुरु बाबा रामदेव ने 2 फरवरी को बाड़मेर में एक कार्यक्रम को संबोधित किया था। उस दौरान उन्होंने कुछ ऐसी बातें कही थीं, जिनके आधार पर पुलिस में शिकायत की गई थी।
पिठाई खान नाम के शख्स की तरफ से केस दर्ज कराया गया था। पिठाई खान ने मंगलवार को कहा कि उनके वकील ने जमीन संबंधी मामले को लेकर बुलाया था। पिठाई ने कहा कि वो अनपढ़ हैं। वकील ने उनसे दस्तखत ले लिए और अब उनको पता चल रहा है कि बाबा रामदेव के खिलाफ पुलिस केस कराया गया है। पिठाई खान ने मीडिया से कहा कि वो इस मामले में आगे किसी तरह की पुलिस कार्रवाई नहीं चाहते हैं। पिठाई खान पूरे मामले में खुद का नाम आने से काफी परेशान भी दिखे।
योगगुरु बाबा रामदेव पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने बाड़मेर के कार्यक्रम में कहा कि मुसलमान के लिए इस्लाम का मतलब सिर्फ ये है कि नमाज पढ़ो। फिर चाहे कुछ भी करो। चाहे आतंकवादी बनो, अपराधी बनो या हिंदुओं की लड़कियां उठाओ। कुछ भी करो, लेकिन 5 बार नमाज पढ़ो। पिठाई खान का कहना है कि बाबा रामदेव के इस बयान के बारे में उनको कुछ पता ही नहीं है। उधर, बाड़मेर के एसपी दीपक भार्गव ने कहा कि एक बार केस दर्ज हो जाए, तो वापस नहीं हो सकता। पुलिस तो अब शिकायत के हिसाब से कार्रवाई करेगी।