newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

World Cup 2023: फाइनल मैच से पहले शुरू हुआ पूजा-पाठ का दौर, कहीं गंगा आरती तो कहीं मस्जिद में मांगी जा रही जीत की दुआ

World Cup 2023: क्रिकेट विश्वकप के महामुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत को लेकर विश्व प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की आरती हुई। वाराणसी के क्रिकेट फैंस चाहते हैं कि जीत भारतीय टीम की ही हो

नई दिल्ली। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज यानी 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल का कड़ा मुकाबला होने वाला है। मैच को देखने के लिए खुद देश के प्रधानमंत्री भी आ रहे हैं। हर कोई यही चाहता है कि भारत आज नया इतिहास गढ़ दे और ट्रॉफी अपने नाम करें। राजनेताओं से लेकर बॉलीवुड स्टार्स भी टीम को शुभकामनाएं दे रहे हैं। देश भर के मंदिरों में यज्ञ और पूजा-पाठ का दौर जारी है। इसी बीच फैंस का मैच के प्रति अलग ही फीवर देखने को मिल रहा है, जहां 10 लड़कों ने निर्जला व्रत रखा।

 

10 लड़कों ने रखा व्रत

मुजफ्फरनगर के 10 लड़कों ने टीम इंडिया की जीत के लिए निर्जला व्रत रखा है। लड़कों का कहना है कि जब तक टीम इंडिया नहीं जीतेगी, तब तक वो खाना नहीं खाएंगे। पहले लड़कों ने भगवान शिव की पूजा और फिर टीम इंडिया की जीत का संकल्प लेते हुए कहा कि वो मैच के दौरान और पूरे दिन कुछ नहीं खाएंगे और अगर टीम इंडिया नहीं जीती तो कभी भी मैच नहीं देखेंगे।


मथुरा में पूजा अर्चना

भारतीय टीम को मैच जिताने के लिए मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में  पूजा-अर्चना भी शुरू हो गई है। मथुरा के फैंस ने वृंदावन बांके बिहारी मंदिर में वेद मंत्रोच्चारण किया और विशेष तौर पर पूजा भी की। फैंस के कहा कि वो पूजा टीम इंडिया की जीत के लिए कर रहे हैं। आज टीम को विश्व कप जीतना ही होगा।

 

मोहम्मद शमी के गांव सहसपुर अलीनगर में दुआओं का दौर जारी

भारत मैच जीत जाए इसलिए  मोहम्मद शमी के गांव सहसपुर अलीनगर में दुआओं का दौर जारी है। गांव में सुबह से ही मस्जिदों में पहुंचकर बड़े और बच्चे दोनों ही भारतीय टीम के लिए दुआ कर रहे हैं। साथ ही गांव के लोग मोहम्मद शमी के परिवार के साथ मिलकर मैच देखने वाले हैं और इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।


वाराणसी में भी हो रही पूजा

क्रिकेट विश्वकप के महामुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत को लेकर विश्व प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की आरती हुई। वाराणसी के क्रिकेट फैंस चाहते हैं कि जीत भारतीय टीम की ही हो। फैंस गंगा में उतर कर,. हाथ में क्रिकेटर्स के फोटो लेकर उनका हौसला बढ़ा रहे हैं और इंडिया-इंडिया के नारे लगा रहे हैं। लोगों को उम्मीद है कि इस बार भी विराट कोहली और शमी अच्छा प्रदर्शन करेंगे और टीम की जीत दिलाएंगे।