
नई दिल्ली। बीते दो माह से हिंसा की आग में झुलस रहे मणिपुर से कल एक वीडियो सामने आया जिसके बाद से पूरा देश आक्रोशित है। दरअसल, वायरल वीडियो में एक दरिंदा दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर उसने परेड कराते हुए नजर आ रहा है। आरोप है कि इसने दोनों महिलाओं के साथ खेत में सामूहिक दुष्कर्म भी किया। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेने के बाद सुबह ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर आम जनता तक ने आरोपी के खिलाफ कड़़ी कार्रवाई की मांग की है। खुद प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के मानसून सत्र में शामिल होने से पहले मीडिया को संबोधित करने के क्रम में इस पर दुख प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इस मामले से अवगत होने के बाद मेरा हृदय पीड़ा से भर गया है। यह पूरे देश केी बेइज्जती है।
आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उधर, इस मामले के प्रकाश में आने के बाद विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है। विपक्ष का कहना है कि 72 दिनों तक मणिपुर हिंसा की आग में झुलसता रहा, लेकिन प्रधानमंत्री ने एक शब्द भी बोलने की जहमत नहीं उठाई। आज आखिरकर उन्हें बोलना ही पड़ा गया। बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तक ने इस मुद्दे को लेकर केंद की मोदी सरकार को सवालिया कठघरे में खड़ा किया है। वहीं, अब बीजेपी भी सामने आकर इस मामले में विपक्ष पर राजनीति करने का आरोप लगा रही है, लेकिन इंसानियत को शर्मसार कर देने वाले इस मामले के प्रकाश में आने के बाद देश के लोग आक्रोशित हैं और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
इस बीच आरोपी की तस्वीर सामने आईं है, जिसने महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराई थी। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुरुषों की जमात कैसे महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनसे परेड करवा रही है। इस दौरान कई पुरुष महिलाओं के निजी अंगों को भी छूते हैं। इस बीच महिलाएं उनसे ऐसा नहीं करने की गुजारिश करतीं हैं, लेकिन इन दरिंदों को महिलाओं पर तनिक भी तरस नहीं आता है। बता दें कि घटना गत 4 मई की है, लेकिन मामला प्रकाश में अब आया है, जिसे लेकर भी विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है।
Manipur | The main culprit who was wearing a green t-shirt and seen holding the woman was arrested today morning in an operation after proper identification. His name is Huirem Herodas Meitei (32 years) of Pechi Awang Leikai: Govt Sources
(Pic 1: Screengrab from viral video, Pic… pic.twitter.com/e5NJeg0Y2I
— ANI (@ANI) July 20, 2023
ध्यान दें कि हिंसाग्रस्त राज्य मणिपुर में पिछले दो माह से इंटरनेट सेवा बाधित है, जिसकी वजह से मामला प्रकाश में नहीं आ सका। वहीं, विपक्षी दल मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर के सीएम से फोन पर बात की है। इसके अलावा केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने भी सीएम एन बीरेन सिंह से फोन पर बात की। देशभर में इस मामले को लेकर उबाल है। उधऱ, सुप्रीम कोर्ट ने भी मामले का स्वत: संज्ञान लिया है। कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर सरकार की ओर से मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई , तो हम खुद करेंगे। उधर, केंद्र सरकार की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल ने कोर्ट को आश्वस्त किया है कि इस मामले में संलिप्त आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मैतई और कुर्की समुदाय के बीच विवाद
बता दें कि दोनों समुदाय के बीच विवाद की शुरुआत उस वक्त हुई थी, जब मणिपुर हाईकोर्ट ने मैतई समुदाय को आरक्षण देने की सिफारिश की थी, जिसका कुकी समुदाय ने विरोध किया था। वहीं, अब यह विरोध हिंसा की रुख अख्तियार कर चुकी है, जिसमें कई लोगों की जान जा चुकी है, तो वहीं अन्य बेघर हो चुके हैं। मणिपुर में जारी हिंसा भारतीय मीडिया ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया में भी चर्चा का विषय बनी हुई है, लेकिन अफसोस मणिपुर के जमीनी हालात को दुरूस्त करने की दिशा में अब तक कोर्ई कदम नहीं उठाया गया, जिससे स्थिति दुरूस्त हो सकें।