newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Brain Challenge: ढेर सारे डॉग्स के बीच छिपी हुई है रानी…खोज लिया तो सच में तुर्रम खां हैं आप

Brain Challenge: हम भी आपके लिए हर दिन नया ऑप्टिकल इमेज चैलेंज लाकर आपका मनोरंजन करना नहीं भूलते। तो चलिए आ गए हैं हम आपके लिए लेकर एक नया चैलेंज। जो नया ऑप्टिकल इमेज चैलेंज हम आपके लिए लेकर आए हैं इसमें आपको बहुत सारे डॉग्स (कुत्तों) के बीच छीपी रानी को ढूंढकर निकालना है।

नई दिल्ली। क्या आपको भी बोर फील हो रहा है। क्या आप अपना टाइम पास करना चाहते हैं लेकिन कुछ मजेदार चीज के साथ…अगर हां, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसा मजेदार चीज जो आपकी बोरीयत को तो दूर करेगी ही साथ ही आपका दिमाग भी तेज करेगा। जो चीज हम आपके लिए लेकर आए हैं वो ऑप्टिकल इमेज है। जी हां, इन दिनों ऑप्टिकल इमेज काफी चलन में हैं। ये काफी मजेदार होते हैं और लोगों को भी इन ऑप्टिकल इमेज में छिपी पहेली को ढूंढना पसंद होता है यही वजह है कि आए दिन नए-नए ऑप्टिकल इमेज (Optical Illusion) सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। हम भी आपके लिए हर दिन नया ऑप्टिकल इमेज चैलेंज लाकर आपका मनोरंजन करना नहीं भूलते। तो चलिए आ गए हैं हम आपके लिए लेकर एक नया चैलेंज। जो नया ऑप्टिकल इमेज चैलेंज हम आपके लिए लेकर आए हैं इसमें आपको बहुत सारे डॉग्स (कुत्तों) के बीच छीपी रानी को ढूंढकर निकालना है।

Optical Illusion..

15 सैकंड में दीजिए जवाब

इस ऑप्टिकल इमेज चैलेंज में आप देख सकते हैं कि काफी सारे डॉग्स हैं। इन डॉग्स के सिर पर ताज भी हैं। इन ढेर सारे डॉग्स के बीच ही एक रानी भी छिपी हुई है जिसे आपको ढूंढकर निकालना है। वैसे तो ये चैलेंज थोड़ा कठिन है लेकिन देखते हैं क्या आप इसका जवाब ढूंढ पाएंगे या नहीं। केवल 15 सेकंड में ही आपको इस तस्वीर में छिपी रानी को ढूंढना है।

Optical Illusion

यहां देखिए ऑप्टिकल इमेज का जवाब

इस ऑप्टिकल इमेज में आपको अलग-अलग रंग के हैट और ताज लगाए डॉग्स दिखाई दे रहे होंगे। इस तस्वीर में ही कहीं पर एक रानी छिपी हुई है। जिन लोगों को रानी नजर आ गई तो सच में इन लोगों का दिमाग तेज है। हालांकि जो लोग अभी तक रानी को ढूंढने में सफल नहीं हो पाए हैं तो उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि हम कल आपके लिए फिर एक चैलेंज लाएंगे आप उसका जवाब ढूंढने की कोशिश किजीएगा। फिलहाल नीचे हमने एक इमेज दी है जिसमें आप देख सकते हैं कि वो रानी, डॉग्स के बीच कहां पर छिपी हुई है।

Optical Illusion..