newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Who is Sabrina Siddiqui: PM मोदी से सवाल पूछने वाली रिपोर्टर का पाक से है खास कनेक्शन

Who is Sabrina Siddiqui: पाकिस्तानी मूल की अमेरिकी पत्रकार के उक्त सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि सबसे पहले तो आप यह समझ लीजिए कि लोकतंत्र हमारी रगों में है। ऐसी स्थिति में हमारे देश में जाति, धर्म और लिंग के आधार पर किसी के साथ कभी कोई भेदभाव  हो। इसका कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है।

नई दिल्ली। प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे पर हैं। जहां उनका राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला  जिल बाइडन ने भव्य स्वागत किया। पीएम मोदी को 21 तोपों की सलामी दी गई। दौरे को दूसरे दिन पीएम मोदी ने कई निर्धारित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस बीच जहां उन्होंने भारत-अमेरिकी समुदाय के लोगों को संबोधित किया, तो वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी और जो बाइडन ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस भी किया। इस बीच पीएम मोदी से पाकिस्तानी मूल की अमेरिकी पत्रकार सबरीना सिद्दीकी ने भारत में हो रहे मुस्लिमों के साथ अत्याचार को लेकर सवाल पूछे। हालांकि, इससे पहले इल्हान उमर  सहित कई सांसदों ने मुस्लिम उत्पीड़न का राग अलापते हुए पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे का विरोध किया था। वहीं, इस बीच पाकिस्तानी मूल की अमेरिकी पत्रकार सबरीना सिद्दीकी ने पीएम मोदी से सवाल पूछा कि दुनियाभर के नेताओं ने लोकतंत्र को बचाए रखने का संकल्प लिया है। ऐसे में आप और आपकी सरकार मुस्लिमों और अन्य अल्पसंख्यकों के अधिकारों की सुरक्षा को बेहतर करने और फ्री स्पीच को बनाए रखने के लिए क्या कर रही है? आइए, आगे कि रिपोर्ट में आपको बताते हैं कि पीएम मोदी ने इस सवाल के जवाब में क्या कुछ कहा?

pm modi1

जानिए पीएम मोदी क्या बोले ? 

पाकिस्तानी मूल की अमेरिकी पत्रकार के उक्त सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि,’ सबसे पहले तो आप यह समझ लीजिए कि लोकतंत्र हमारी रगों में है। ऐसी स्थिति में हमारे देश में जाति, धर्म और लिंग के आधार पर किसी के साथ कभी कोई भेदभाव  हो। इसका कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमारी सरकार सबका साथ और सबका विकास के सिद्धांत पर चलती है, जिसे अब हम जीवंत रूप देने की दिशा में प्रतिबद्ध हो चुके हैं। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि लोकतंत्र हमारी रगों में है। हमारी पूर्वजों ने संविधान को शब्दों में ढाला है और जब हम लोकतंत्र को जीते हैं, तो किसी के साथ भेदभाव का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है, तो इस तरह से आप समझ सकते हैं कि किस तरह से पीएम मोदी ने पाकिस्तानी मूल की अमेरिकी पत्रकार के सवाल का पीएम मोदी ने मुंहतोड़ जवाब दिया। आइए, अब आगे कि रिपोर्ट में हम आपको बताते हैं कि सबरीना सिद्दिकी कौन हैं?

वीडियो में देखिए पीएम मोदी क्या बोले?

कौन हैं सबरिना सिद्दीकी ?

सबरीना का जन्म 8 दिसंबर 1986 को वॉशिंगटन में हुआ था। सबरीना पाकिस्तान मूल की अमेरिकी नागरिक है। वहीं, सबरीना के पिता का नाम जमीर है, जो कि भारत-पाक मूल के नागरिक हैं। वैसे जमीर का जन्म आजाद भारत में हुआ था,  लेकिन विभाजन के बाद उनकी परवरिश पाकिस्तान में हुई। सबरीना की मां निशात सिद्दिकी पाकिस्तानी मूल की हैं, जो कि मशहूर सैफ हैं। वे शात किचन के नाम से फूड रेस्टोरेंट चलाती हैं। वहीं, सबरीना का एक भाई अनवर है, जो मेडिकल प्रैक्टिसनर के तौर पर काम करती है। सबरीना के बचपन के 10 साल रोम में बीते हैं। जहां उनके पिता तैनात थे।  सबरीना 13 साल की उम्र से ही पत्रकार बनना चाहती थी। अपनी पत्रकारिय करियर को धार देने के लिए उन्होंने नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के मेडिल स्कूल ऑफ जर्नलिज्म से ग्रेजुएशन किया। इसके बाद  24 साल की उम्र में उसने ब्लूमबर्ग न्यूज के लिए फ्रीलांस राइटर के तौर पर काम करना शुरू कर दिया था।

pm modi us visit

वॉल स्ट्रीट जर्नल पर अपलोड उनके प्रोफाइल के मुताबिक, 2019 में इस अखबार से जुड़ने से पहले सबरीना गार्जियन अखबार में काम करती थीं, जहां उन्होंने साल 2016 और 2020 के राष्ट्रपति चुनाव भी कवर किए हैं। वे CNN के लिए पॉलीटिक्ल एनालिस्ट के तौर पर काम करने का साथ ही हफिंगटन पोस्ट व ब्लूमबर्ग के लिए भी पॉलीटिक्ल रिपोर्टर के तौर पर काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वे सीएसबीएन, एमएसएनबीसी, बीबीसी व स्काई न्यूज के लिए भी न्यूज कॉन्ट्रिब्यूटर के तौर पर जुड़ी रही हैं। इसके अलावा 2016 में अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के कवरेज के दौरान सबरीना को काफी ख्याति मिली थी। पत्रकारिय समुदाय में उनकी इस कवरेज शैली की वजह से  उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ी थी।  वहीं, अब भारत में मुस्लिमों के कथित उत्पीड़न पर पीएम मोदी से सवाल पूछकर सबरीना चर्चा में आ गई हैं।