newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Vrindavan Mahapanchayat: कथावाचक प्रदीप मिश्रा के खिलाफ ब्रज क्षेत्र के साधु-संतों ने खोला मोर्चा, माफ़ी न मांगने पर महापंचायत में दंड सुनाने की दी चेतावनी, प्रेमानंद महाराज का भी विरोध

Vrindavan Mahapanchayat: यह विवाद तब शुरू हुआ था जब कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने राधारानी को बरसाने की जगह किसी और क्षेत्र का बताया और उनके माता-पिता, पति आदि को लेकर भी विवादित टिप्पणी की थी। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रेमानंद महाराज और प्रदीप मिश्रा के बहस छिड़ गई थी। जिसके बाद भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय द्वारा फोन कॉल के माध्यम से दोनों के बीच एक सुलह हुई कराई गई।

नई दिल्ली। ब्रज के आध्यात्मिक गढ़ में प्रदीप मिश्रा द्वारा दिए गए राधारानी के ऊपर बयान के बाद तनाव बढ़ गया है, स्थानीय संतों, महंतों और धर्माचार्यों ने कथावाचक प्रदीप मिश्रा द्वारा राधा रानी के बारे में की गई विवादास्पद टिप्पणी पर विरोध दर्ज करने के लिए महापंचायत बुलाई है। बरसाना में रमेश बाबा के आश्रम रसमुंडप गेहबरवन में हो रही इस सभा का उद्देश्य मिश्रा के बयानों पर विचार-विमर्श करना और उचित दंडात्मक उपायों पर निर्णय लेना है। यह विवाद प्रदीप मिश्रा द्वारा राधा रानी के बारे में दिए गए बयानों पर केंद्रित है, जिन्हें ब्रज क्षेत्र के कई संतों ने आपत्तिजनक माना है।

Who is Pandit Pradeep

प्रेमानंद महाराज से संत समुदाय की शिकायत

यह विवाद तब शुरू हुआ था जब कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने राधारानी को बरसाने की जगह किसी और क्षेत्र का बताया और उनके माता-पिता, पति आदि को लेकर भी विवादित टिप्पणी की थी। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रेमानंद महाराज और प्रदीप मिश्रा के बहस छिड़ गई थी। जिसके बाद भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय द्वारा फोन कॉल के माध्यम से दोनों के बीच एक सुलह हुई कराई गई।

प्रेमानंद महाराज से क्यों नाराज हैं संत?

हालांकि, इस बात ने ब्रज के संत समुदाय को नाराज कर दिया है, क्योंकि उनका मानना ​​है कि प्रेमानंद महाराज को मिश्रा के साथ सुलह करने से पहले उनसे परामर्श करना चाहिए था। अब ब्रज क्षेत्र के संत इस बात पर अड़े हुए हैं कि प्रदीप मिश्रा को बरसाना आना चाहिए और अपनी टिप्पणियों के लिए औपचारिक माफी मांगनी चाहिए। जब ​​तक यह शर्त पूरी नहीं होती, तब तक संत समुदाय का विरोध जारी रहेगा। इसके अलावा, ब्रज के धर्माचार्यों ने मिश्रा को अपने बयानों का बचाव करने के लिए शास्त्रार्थ में शामिल होने की चुनौती दी है। महापंचायत में एकत्रित संत, महंत, धर्माचार्य और महामंडलेश्वर प्रदीप मिश्रा को दी जाने वाली सजा पर निर्णय लेंगे।