newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Viral Video: टीचर-बच्चे के रूठने मनाने वाले वायरल वीडियो पर शिक्षिका ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

Viral Video: डियो में विशाखा त्रिपाठी बच्चे को समझाने के लिए एक यूनिक तरीका अपनाती हुई दिखाई पड़ रही हैं, जिसकी लोग भर-भर कर तारीफ कर रहे हैं। विशाखा नर्सरी और अपर केजी में बच्चों को पढ़ाती हैं।

नई दिल्ली। सोशल मीडिया की यही सबसे बड़ी खासियत है कि कोई भी वीडियो या फोटो हो उसे वायरल होते समय नहीं लगता। जरा सी देर में वो दुनिया के इस कोने से दूसरे कोने पर पहुंच जाता है। ये कभी बहुत भयावह होता है तो कभी फनी तो कभी बहुत क्यूट। इस समय भी एक क्यूट सा वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला टीचर रूठी हुई है और एक छोटा सा स्टूडेंट उसे मना रहा है। इस वीडियो को अब तक कई करोड़ लोग देख चुके हैं। ये वीडियो प्रयागराज के सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहीं शिक्षिका का नाम विशाखा त्रिपाठी है, जो नैनी इलाके की रहने वाली हैं। वीडियो में विशाखा त्रिपाठी बच्चे को समझाने के लिए एक यूनिक तरीका अपनाती हुई दिखाई पड़ रही हैं, जिसकी लोग भर-भर कर तारीफ कर रहे हैं। विशाखा नर्सरी और अपर केजी में बच्चों को पढ़ाती हैं।

वीडियो में टीचर एक छात्र से रूठी हुई हैं और बच्चा बार-बार उन्हें मनाने की कोशिश कर रहा है। दरअसल, टीचर विशाखा ने लोअर केजी में पढ़ने वाले अथर्व सेन को शरारत करते हुए पकड़ लिया था। इसके बाद वो उससे रूठ गई और बच्चे से कहती हैं कि आप बार-बार बदमाशी करते हो मैं आपसे नाराज हूं और बात नहीं करूंगी। इसके बाद वो बच्चा टीचर को मनाता हुआ दिखाई देता है। टीचर और छात्र के बीच के इस प्यार भरे मोमेंट को टीचर निशा ने शूट किया था। एक न्यूज चैनल के साथ हुई बातचीत में विशाखा त्रिपाठी ने बताया, कि ‘मुझे पहले इस बात की जानकारी नहीं थी कि मेरा वीडियो वायरल हो गया है। इसे कई लोगों ने मेरे पास भेजा। मुझे इस बात की बहुत खुशी है।’

मैं सभी से ये बात कहना चाहूंगी कि ‘प्लीज टीचर्स आप सभी लोग गुरू हो तो गुरू की तरह ही बच्चे के साथ व्यवहार कीजिए। बच्चों को जितने प्यार से समझाएंगे, बच्चे उतने ही प्यार से बातें सुनेंगे।’