नई दिल्ली। बीते कुछ समय से देशभर से लगातार कुत्तों द्वारा हमले किए जाने के मामले सामने आ रहे हैं। न सिर्फ आवारा कुत्तों द्वारा बल्कि कई मामलों में ऐसा भी देखने को मिला जब पालतू कुत्तों ने सोसायटी में लोगों पर हमला किया। कुत्तों के इस बढ़ते आतंक का एक बार फिर नजारा देखने को मिला है। ताजा मामला ओडिशा (Odisha) का है जहां एक महिला कुत्ते से बचने की कोशिश कर रही थी तभी उसका एक्सीडेंट हो गया।
घटना ओडिशा के बेरहमपुर शहर की है। यहां एक स्कूटी सवार महिला की कार से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी सवार तीनों लोग जमीन पर इधर-उधर जा गिरे। स्कूटी पर दो महिलाओं के साथ एक बच्चा भी शामिल था। हालांकि सभी एक्सीडेंट में ज्यादा चोटिल नहीं होते हैं। अब इस घटना का अब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
क्या है वायरल हो रहे वीडियो में…
इस घटना का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है उसमें आप देख सकते हैं कि एक महिला तेजी से स्कूटी चलाते हुए नजर आ रही है। महिला की स्कूटी के पीछे काफी सारे कुत्ते भाग रहे होते हैं। महिला उन कुत्तों से बचने के लिए तेज रफ्तार में स्कूटी भगा रही होती है लेकिन तभी उनकी स्कूटी पास खड़ा कार से टकरा जाती है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी सवार महिला और उसके साथ मौजूद सभी जमीन पर इधर-उधर गिर पड़ते हैं। इस दौरान एक छोटा बच्चा स्कूल की ड्रेस में भी दिखाई दे रहा है।
यहां देखें वीडियो…
#WATCH ओडिशा: बेरहमपुर शहर में आवारा कुत्तों के काटने से डरी एक महिला ने अपनी स्कूटी सड़क के किनारे खड़ी कार से टकरा दी। स्कूटी पर तीन लोग सवार थे। घटना में सभी को चोटें आई हैं। (03.04)
(वीडियो सीसीटीवी का है) pic.twitter.com/wwlCQ18u3X
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2023
हालांकि गनीमत ये रही कि सभी बाद में उठ खड़े होते हैं लेकिन सवार वही का वहीं है कि आखिर कब तक कुत्तों के इस आतंक के मामले सामने आते रहेंगे। क्योंकि इस आवारा कुत्तों द्वारा लोगों की सुरक्षा के लिए पुख्ता कदम उठाए जाते हैं। आखिर कब तक यूं बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को कुत्तों के हमलों का शिकार होना होगा…