newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Atique & Ashraf Postmortem Report: तीनों आरोपियों ने अतीक-अशरफ के उड़ा दिए थे चिथड़े, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ ये हैरानजनक खुलासा

Atique & Ashraf Postmortem Report: दो चरणों में दोनों शवों का पोस्टमार्टम किया गया। इस बीच दोनों शवों का एक्स-रे भी किया गया। तीनों आरोपियों ने अतीक और अशरफ पर 18 राउंड फायरिंग की थी। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, 18 राउंड फायरिंग में से 8 गोलियां अतीक अहमद को लगी थी।

नई दिल्ली। उमेश पाल हत्याकांड मामले में आरोपी अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ चुकी है। अतीक- अशरफ का पोस्टमार्टम पांच डॉक्टरों की पांच सदस्यीय मेडिकल टीम ने किया है। आमतौर पर इस तरह के मेडिकल टीम में तीन डॉक्टर ही शामिल होते हैं, लेकिन हाई प्रोफाइल मामला होने की वजह से इसमें पांच डॉक्टरों को शामिल किया गया। उधर, पूरे पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी की गई। दो चरणों में दोनों शवों का पोस्टमार्टम किया गया। इस बीच दोनों शवों का एक्स-रे भी किया गया। तीनों आरोपियों ने अतीक और अशरफ पर 18 राउंड फायरिंग की थी। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, 18 राउंड फायरिंग में से 8 गोलियां अतीक अहमद को लगी थी, वहीं 5 गोलियां उसके भाई अशरफ को लगी थी। बता दें कि तीनों आरोपी तब तक गोली मारते रहे, जब तक की दोनों की मौत सुनिश्चित नहीं हो गई।

अतीक को कहां-कहां लगी है गोली?

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, पहली गोली अतीक के सिर में लगी थी। दूसरी गोली गर्दन, तीसरी गोली छाती, चौथी गोली कमर में लगी थी। बता दें कि यह खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के जरिए हुआ है। उधर, अशरफ की बात करें, तो एक गोली उसके गले में लगी थी। दूसरी गोली पीठ में, कलाई में , पेट में , कमर में । वहीं, तीन गोलियां अशरफ के शरीर के अंदर मिली है। इसके अलावा दो गोलियां उसे आर पार करके निकल गई थी।

 

इन डॉक्टरों ने मिलकर किया पोस्टमार्टम

बता दें कि डॉ दीपक तिवारी, डॉ बृजेश पटेल, रविंद्र सिंह (डिप्टी सीएमओ) , डॉ दिनेश कुमार सिंह (असिस्टेंट प्रोफेसर, फॉरेंसिक), वीडियोग्राफर- रोहित कनौजिया शामिल है। ध्यान रहे कि आमतौर पर इस तरह की मेडिकल रिपोर्ट में तीन डॉक्टरों ही शामिल किए जाते हैं, लेकिन हाईप्रोफाइल मामला होने की वजह से इसमें तीन डॉक्टरों को शामिल किया गया।

वहीं, अतीक और अशरफ को मौत के घाट उतारने वाले तीनों आरोपियों को प्रयागराज स्थित जिला अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस की शुरुआती पूछताछ में तीनों आरोपियों ने एक-दूसरे को पहचानने से साफ इनकार कर दिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि इन सबके के पीछे कोई बड़ा मास्टरमाइंड भी हो सकता है, जिसकी तलाश में पुलिस अभी जुटी हुई है। उधर, तीनों आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में कहा कि वो प्रदेश का बड़ा माफिया बनाना चाहते थे, इसलिए इन्होंने अतीक जैसे माफिया को मौत के घाट उतारने का मन बनाया। बहरहाल, अब इस पूरे मामले में आगामी दिनों में क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।