newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Surat Diamond Bourse: भारत का डंका, पेंटागन से छिना दुनिया का सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग का खिताब, PM मोदी ने ट्वीट कर लिखी ये बात

Surat Diamond Bourse: बता दें कि सूरत को डायमंड हब के रूप में जाना जाता है। जहां दुनिया के 90 प्रतिशत हीरे तराशे जाते हैं। यहां बनी इमारत सूरत डायमंड बोर्स में 65 हजार से ज्यादा डायमंड पेशेवर एक साथ काम कर सकते है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 35 एकड में फैली इस इमारत में 15 फ्लोर, 4500 ऑफिस और 131 लिफ्ट है इसमें 9 संरचनाएं होगी जो एक केंद्र से आपस में जुड़ी है।

नई दिल्ली। भारत का डंका अब पूरी दुनिया में बजने लगा है। हर एक क्षेत्र में भारत का तेजी से विकास होते हुए दिखाई दे रहा है। पूरा विश्व अब भारत का लोहा भी मान रहा है। इसी बीच अब देश में दुनिया का सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग बनाकर तैयार हो गई है। दुनिया में अब सबसे बड़ा ऑफिस अमेरिका में नहीं, बल्कि हिंदुस्तान में होगा। दरअसल गुजरात के सूरत में बना हीरा व्यापार केंद्र ने अमेरिका का रक्षा मंत्रालय पेंटागन को पीछे छोड़ दिया है। दुनिया का सबसे पॉवरफुल देश अमेरिका की पेंटागन बिल्डिंग पिछले 80 सालों से सबसे ऊंची इमारत का तमगा अपने नाम किया था जिसे अब भारत ने छिनकर अपने नाम कर लिया है।

पीएम मोदी का ट्वीट-

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा,”सूरत डायमंड बोर्स सूरत के हीरा उद्योग की गतिशीलता और विकास को प्रदर्शित करता है। यह भारत की उद्यमशीलता की भावना का भी प्रमाण है। ये हमारी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा और साथ-साथ ही रोजगार के अवसर भी पैदा करेगा।” बता दें कि पीएम मोदी सबसे बड़ा हीरा कार्यालय भवन का उद्घाटन नवंबर में करेंगे।

सूरत डायमंड बोर्स की खासियत

बता दें कि सूरत को डायमंड हब के रूप में जाना जाता है। जहां दुनिया के 90 प्रतिशत हीरे तराशे जाते हैं। यहां बनी इमारत सूरत डायमंड बोर्स में 65 हजार से ज्यादा डायमंड पेशेवर एक साथ काम कर सकते है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 35 एकड में फैली इस इमारत में 15 फ्लोर, 4500 ऑफिस और 131 लिफ्ट है इसमें 9 संरचनाएं होगी जो एक केंद्र से आपस में जुड़ी है।

इस भव्य इमारत का निर्माण करने वाली कंपनी के मुताबिक 7.1 एक मिलियन वर्ग फुट से ज्यादा फर्श की जगह है और इस भव्य इमारत को बनाने में 4 साल स लगे है।