newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Char Dham Yatra : चार धाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड सरकार ने कसी कमर.. तैयारियों को लेकर हुई बैठक में CM पुष्कर धामी ने दिए ये निर्देश

Char Dham Yatra : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में हुई समीक्षा बैठक में चारधाम यात्रा की तैयारियों के संबंध में बिंदुवार जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों से चारधाम यात्रा पर उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालु चारधाम के अतिरिक्त अन्य प्रमुख व धार्मिक स्थलों का रुख करें, इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।

चार धाम की यात्रा से पहले उत्तराखंड सरकार ने कमर कसनी शुरू कर दी है। उत्तराखंड में 22 अप्रैल से प्रारंभ होने जा रही चारधाम यात्रा के सुरक्षित, सुगम और सुव्यवस्थित संचालन को सरकार तैयारियों में जुटी है। इस कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि राज्य में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को चारधाम यात्रा में दर्शन कराए जाएंगे। आपको बता दें कि कि जिन व्यक्तियों ने यात्रा के दृष्टिगत होटल व होम स्टे में बुकिंग करा ली है, उनके लिए भी दर्शन की व्यवस्था करने के उन्होंने निर्देश दिए। साथ ही चारधाम वाले तीन जिलों के स्थानीय निवासियों के लिए पंजीकरण की अनिवार्यता को खत्म करने को आदेश दिया।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में हुई समीक्षा बैठक में चारधाम यात्रा की तैयारियों के संबंध में बिंदुवार जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों से चारधाम यात्रा पर उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालु चारधाम के अतिरिक्त अन्य प्रमुख व धार्मिक स्थलों का रुख करें, इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। साथ ही यात्रा के दृष्टिगत पर्यटन, पुलिस व परिवहन विभाग के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाने पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए यात्रा मार्गों व पड़ावों में यात्रा मित्रों की तैनाती की जा सकती है। यात्रा मित्र के तौर पर स्थानीय व्यक्तियों को रखा जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि चारधाम यात्रा के लिए जिन विभागों के कार्मिकों की ड्यूटी लगाई जाती है, उनमें पहले स्वेच्छा से जाने वालों को प्राथमिकता दिए जाने के आधार पर कार्य किया जाए।