
नई दिल्ली। मां का दर्जा दुनिया की हर चीज से ऊंचा होता है। एक मां अपने बच्चे के लिए जो त्याग जो बलिदान देती है वो शायद की कोई दूसरा व्यक्ति दे सकता है। मां खुद भूखा रह जाती है लेकिन कभी अपने बच्चे को भूखा नहीं रखती। भले ही उसके पास पहनने के लिए कपड़े पुराने हो लेकिन जब भी मौका मिलता है अपने बच्चों के लिए मां वो हर चीज को पूरा करने की कोशिश करती है जो उनके लिए जरूरी होती है। यूं तो सोशल मीडिया पर आपने ऐसे कई वीडियो देखे होंगे लेकिन जो ताजा वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं उसमें मां की ममता को देखने के बाद आपकी आंखें भी भर आएंगी…
बता दें, सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल हो रहे वीडियो में एक महीला ई-रिक्शा चलाते हुए नजर आ रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तरफ जहां महिला अपने ई-रिक्शा में सवारी भरकर उसे चला रही है तो वहीं, एक हाथ से अपने बच्चे को संभाले हुए हैं। अब एक हाथ में बच्चा और एक हाथ में ई-रिक्शा का हैंडल थामे इस महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी के दिल को छू रहा है। जो कोई भी इस वीडियो को देख रहा है वो यही कह रहा है कि मां की ममता से बढ़ा कुछ नहीं है।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे ये बात
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को पॉपुलर @viralbhayani ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। अब इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘दुनिया से सबसे खुशनसीब लोग वो हैं जिनके पास मां हैं’। एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मां की जगह कोई भी नहीं ले सकता’। बता दें कि इस वीडियो को अब तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं। वहीं, ढेरों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। हालांकि ये वीडियो किस जगह का है अब तक इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।