newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Air India: ‘महिला ने खुद किया था पेशाब’, आरोपी शंकर मिश्रा ने अपने बयान से मारी पलटी, कहा- मैं तो…

Air India: उन्होंने कहा था कि मीडिया को पूरे मामले की निष्पक्ष कवरेज करनी चाहिए। लेकिन मैं देख रहा हूं कि मीडिया द्वारा एकपक्षीय होकर मामले की कवरेज की जा रही है, जिससे मेरे बेटे की छवि खराब हो रही है। बता दें कि इन सभी दलीलों को आरोपी को पिता ने वीडिया साझा कर पेश किया था।

नई दिल्ली। एयर इंडिया पेशाब कांड मामले में आरोपी शंकर मिश्रा अब अपने बयान से पलट गया है। आरोपी ने कहा कि पेशाब मैंने नहीं, बल्कि महिला ने खुद अपनी सीट पर किया था और अब मुझे फंसाने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि आरोपी ने यह बयान कोर्ट में दिया। ध्यान रहे कि बीते दिनों पुलिस ने आरोपी को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद आरोपी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। इस बीच आज आरोपी ने अपनी कही बात से पलटी मार ली। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी ने अपने करतूत को लेकर महिला से माफी मांगी थी और  गुजारिश भी की थी उसके खिलाफ कोई विधिक कार्रवाई ना करें। इस बीच आरोपी ने अपनी बीवी-बच्चे होने की भी दुहाई थी।

वहीं, पीड़िता के वकील ने कोर्ट में कहा कि आरोपी के पिता महिला को धमकाने की कोशिश कर रहे हैं। बार-बार उसे मैसेज कर रहे हैं। कह रहे हैं कि तुम्हें तुम्हारा कर्म ही मारेगा। इतना ही नहीं, मैसेज करने के बाद उसे डिलीट कर दे रहे हैं। ध्यान रहे, इससे पहले आरोपी के पिता ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर अपने बेटे का बचाव किया था। उन्होंने कहा कि महिला साजिशन मेरे बेटे को फंसाने की कोशिश कर रही है। इसके अलावा उन्होंने इस पूरे मसले की मीडिया द्वारा की जा रही कवरेज को लेकर भी आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा था कि मीडिया को पूरे मामले की निष्पक्ष कवरेज करनी चाहिए। लेकिन मैं देख रहा हूं कि मीडिया द्वारा एकपक्षीय होकर मामले की कवरेज की जा रही है, जिससे मेरे बेटे की छवि खराब हो रही है।

pee case accused shankar mishra
बेंगलुरु से गिरफ्तारी के बाद पेशाब कांड का आरोपी शंकर मिश्रा

वहीं, पेशाब कांड मामले में आरोपी शंकर मिश्रा को उसकी कंपनी ने नौकरी से बर्खास्त कर दिया था। आरोपी अमेरिका की एक बहुराष्ट्रीय कपंनी में बतौर वाइस प्रेसिडेंट कार्यरत था। लेकिन उक्त मामले में नाम आने के बाद उसे उसकी कंपनी ने ना महज नौकरी से बर्खास्त किया, बल्कि बयान जारी कहा कि हम अपने कर्मचारियों से पेशेगत जीवन के साथ-साथ निजी जीवन में भी सम्मानजनक व्यवहार की अपेक्षा रखते हैं। उधर, इस पूरे मामले में पहले यह भी खबर आई थी कि दोनों पक्षों के बीच पैसों के लेन देने के बाद समझौता हो गया था, लेकिन तयशुदा रकम मुहैया नहीं कराए जाने के बाद महिला ने आरोपी के खिलाफ शिकायत की।

बहरहाल, इसमें कितनी सत्यता है। यह जांच का विषय है। वहीं, इस पूरे मामले में एयर इंडिया विमान के अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरते जाने के भी आरोप लगे हैं। जिस पर कई लोगों ने नाराजगी जाहिर की थी। फिलहाल पूरे मामले की पुलिस जांच जारी है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।