newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: IGI एयरपोर्ट पर पुलिस ने किया चोरी के रैकेट का भंडाफोड़, 8 गिरफ्तार, आभूषण सहित अन्य बेशकीमती सामान बरामद

Delhi: पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान मामले को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं। आरोपियों ने बताया कि कुछ लोगों के द्वारा एयरपोर्ट के अंदर ही संचालित किया जा रहा था, जिसमें कई लोग शामिल है। सभी मिलकर यात्रियों को सामानों को बड़े सूझबूझ के साथ चुराया करते थे।

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने शनिवार को इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से संचालित एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो यात्रियों के आभूषण, आईफोन सहित बेशकीमती सामानों को चोरी करने में संलिप्त थे। गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इन चोरों के पास से 10 लाख के आभूषण, 6 प्रीमियम घड़ियां, एपल फोन और एक लाख से अधिक के कैश बरामद किए गए हैं। साथ ही पुलिस ने इस भंडाफोड़ से बीते दिनों दर्ज किए गए चोरी के चार मामलों का भी निस्तारण कर दिया।

बता दें कि आईजीआई दिल्ली पुलिस विजिलेंस टीम के साथ मिलकर विभिन्न एजेंसियों और एयरलाइंस में काम कर रही थी, जहां पिछले कुछ दिनों से चोरी की घटनाएं तेजी से घट रही थीं। इस संदर्भ पुलिस में कई शिकायतें भी दर्ज करवाई जा चुकी थीं। यह गिरोह दिल्ली के विभिन्न एयरपोर्टों पर यात्रियों के सामानों को गायब करने में संलिप्त था। जिसका भंडाफोड़ दिल्ली पुलिस ने किया है। बता दें कि पुलिस ने कड़ी निगरानी के बाद गिरोह में संलिप्त आरोपियों को पकड़ा है। एक मामले में, दीपक पाल नाम के एक लोडर ने उड़ान भरने वाले एक यात्री के चेक-इन बैग से चोरी करने की कोशिश की।

पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान मामले को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं। आरोपियों ने बताया कि कुछ लोगों के द्वारा एयरपोर्ट के अंदर ही रैकेट का संचालन किया जा रहा था, जिसमें कई लोग शामिल थें। सभी मिलकर यात्रियों के सामानों को बड़े ही सूझबूझ से चुराया करते थे। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि बड़ी ही चालाकी से इस काम किया जाता था, ताकि किसी को भी इसकी खबर ना लगे। पुलिस गिरफ्त में आए चोरों ने बताया कि इन्होंने पहले छोटी मोटी-चोरी की। इसके बाद एयरपोर्ट पर ही बड़ी चोरी को अंजाम देने का प्लान बनाया गया और लगातार मिलने वाली कामयाबी के बाद इन चोरों ने मिलकर इसे बड़ा रूप देने का प्लान बनाया।

इस रैकेट का भंडाफोड़ करने के बाद पुलिस ने उन सभी लोगों को आगाह किया है, जो बार-बार हवाई यात्रा करते हैं। बता दें कि डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस रवि सिंह ने अपने बयान में सभी यात्रियों को सलाह दी कि यात्रीगण कृप्या करके अपने बहुमूल्य सामानों जैसे आभूषण, कैश, इलेक्ट्रॉनिक आइटम का चैकिंग के दौरान विशेष ध्यान रखें। कोशिश करें कि उसे अपने हाथों में ही थामे रखें। बहरहाल, पुलिस ने इस रैकेट में शामिल सभी चोरों कों अपनी गिरफ्त में ले लिया है। जिनसे कई बड़े खुलासे भी किए जा चुके हैं, लेकिन अब इस मामले में पुलिस का अगला कदम क्या होता है? इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

आईजीआई पुलिस ने ‘हवाई अड्डा चोरों’ के पास से बरामद कीमती सामान का भी खुलासा किया है।

1. एक सोने की चूड़ी (26.88 ग्राम)
2. मोरया के साथ एक सोने का लॉकेट (2.60 ग्राम)
3. दो सोने की अंगूठी (2.69 ग्राम)
4. रुद्र के साथ एक सोने का लॉकेट (4.45 ग्राम)
5. एक सोने का लॉकेट (5.04 ग्राम)
6. एक गोल्ड ईयर टॉप्स (5.59 ग्राम)
7. एक गोल्ड ईयर टॉप्स (4.53 ग्राम)
8. एक गोल्ड ईयर टॉप्स (2.18 ग्राम)
9. एक सोने की चेन (1.13 ग्राम)
10. एक सोने की चेन (9.31 ग्राम)
11. एक सिल्वर बेबी चूड़ी (11.86 ग्राम)
12. एक जोड़ी सिल्वर बेबी चूड़ी (20.37 ग्राम)
13. सात जोड़ी चांदी बिछिया (21 ग्राम)
14. एक जोड़ी चांदी तगाड़ी (338.41 ग्राम)
15. एक एप्पल आई-फोन
16. एक एप्पल घड़ी
17. पाँच घड़ियाँ
18. 09 यूएस डॉलर
19. रु. 1,15,000/-
20. पांच आई-पॉड्स
21. चमड़े के दो पर्स।