
नई दिल्ली। पता ही होगा आपको कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को धूमिल करने के लिए किस तरह उनके विरोधी दिन-रात कारास्तानी रचने में जुटे रहते हैं, लेकिन शायद आपको ये नहीं पता होगा कि उनकी सारी की सारी कारास्तानी मानो किसी हवाई टीले की भांति ध्वस्त हो जायी करती हैं। प्रधानमंत्री के विरोधी उनकी छवि को धूमिल करने हेतु कोशिशें तो बेशुमार करते हैं, लेकिन अफसोस उनकी कोई भी कोशिश कामयाब नहीं हो पाती है, उल्टा उन्हें इसका साइड इफेक्ट हो जाता है। आप कहेंगे कि वो कैसे तो आपको बता दें कि अभी हाल ही में मॉर्निंग कंसल्ट की एक रिपोर्ट सार्वजनिक हुई थी, जिसमें उन सभी वैश्विक नेताओं के नाम दर्ज थे, जिन्होंने लोकप्रियता के मामले में परचम लहराया है। तो ऐसे में बतौर भारतीय आपको ये जानकर खुशी होगी कि इस रिपोर्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकप्रियता के मामले में सभी नेताओं को दांतों तले चने चबाने पर मजबूर कर दिए हैं।
क्या चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग…क्या अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन…क्या रूसी राष्ट्रपति पुतिन…क्या ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रपति… मतलब…सभी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने हवा टाइट हो चुकी है। जहां देखिए वहां महज पीएम मोदी का जलवा ही नजर आता है। अरे साहब रुकिए..कुछ भी कहने से पहले आप जरा ये समझ लीजिए कि ये बातें हम नहीं, बल्कि अभी हाल ही में जारी हुए रिपोर्ट से तस्दीक होती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकप्रियता के मामले में नया परचम लहराया है। सारे-सारे के धाकड़ नेता उनके आगे पानी मांगते हुए नजर आ रहे हैं। जिसकी बानगी भी हमें कई मौकों पर देखने को मिल ही चुकी है। आपको याद ही होगा कि किस तरह अभी हाल ही में जापान दौरा या कोई और विदेशी दौरा हो। हर जगह पीएम मोदी के प्रशंसकों का दरिया बहता हुआ नजर आता है। हालांकि, ऐसी बात नहीं है कि उनके विरोधियों द्वारा उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश नहीं की जाती है।
पता ही आपको कि उनके विरोधियों ने ऐसे किसी भी मसले को अपने हाथ में लपकने से कोई गुरेज नहीं किया है, जिससे पीएम मोदी की छवि को धूमिल न किया जाए। लेकिन उन्हें कितनी कामयाबी मिल पाई है। यह तो फिलहाल आप हाल ही में जारी हुए रिपोर्ट में साफ देख सकते हैं। वहीं, वर्तमान परिदृश्य को देखकर तो ऐसा ही लगता है कि आगामी दिनों में उनकी लोकप्रियता का काफिला काफी लंबा चलेगा। बहरहाल, अब आगामी दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और छवि क्या रुख अख्तियार करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए । न्यूज रूम पोस्ट.कॉम