नई दिल्ली। क्या आप जानना चाहते हैं कि आप कितने तेज हैं, क्या आप खुद को शातिर और तेज दिमाग वाला मानते है?, क्या आपको खुद पर विश्वास है कि आप किसी भी पहेली को हल कर सकते हैं?…अगर आपके सभी सवालों का जवाब हां में हैं तो आपके लिए हम एक मजेदार चैलेंज लेकर आए हैं। बचपन में अगर आपकी अख्बारों में रूचि रही है तो आप ये बात भली भांति जानते होंगे कि अखबार का एक पन्ना ऐसा भी हुआ करता था जिसमें चुटकुले और पजल गेम हुआ करते थे। ये गेम काफी मजेदार तो लगते ही थे साथ ही मूड भी फ्रेश कर देते हैं। अखबार में कई बार हमें ऐसे भी पजल देखने को मिलते थे जिसमें हमें दो तस्वीरों के बीच अंतर ढूंढने होते थे। अब जब लोगों की अखबारों से रूचि कम हो रही है तो ये गेम ऑनलाइन डिजीटल प्लेटफार्म में दिखने लगे हैं। सोशल मीडिया पर अब तस्वीरों में छुपे गेम ऑप्टिकल इल्यूजन के नाम से जाने जाते हैं। ये लोगों का मनोरंजन करने के साथ उनके दिमाग को भी केंद्रित करने में सहायता करते हैं।
आज जो ऑप्टिकल इमेज हम आपके लिए लेकर आए हैं इसमें आपको दो तस्वीरों के बीच 5 अंतर ढूंढकर निकालने हैं लेकिन ये चैलेंज केवल तेज दिमाग वाले ही ढूंढ सकते हैं। ऐसे में आप भी अगर खुद को तेज दिमाग वाला शख्स मानते हैं तो शुरू हो जाइए। आपके पास 20 सेकंड का वक्त है। इतने वक्त में ही आपको दी गई तस्वीर में 5 अंतर ढूंढने हैं।
5 अंतर ढूंढने वाला शख्स कहलाएगा बुद्धिमान
जो भी व्यक्ति इस ऑप्टिकल इमेज में 5 के 5 अंतर ढूंढ लेगा तो उन्हें शाबाशी तो मिलनी ही चाहिए। तो चलिए जल्दी-जल्दी बताइए किन लोगों को ये 5 अंतर मिल गए और जिन लोगों को अभी भी ये पांचों अंतर नहीं मिले तो उन्हें परेशान होने की जरूरत बिलकुल भी नहीं है। हमने इस चैलेंज का जवाब नीचे एक तस्वीर में दिया है। जिसमें आप देख सकते हैं कि दोनों तस्वीरों के बीच पांच अंतर कहां-कहां हैं…