
नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी भारत में चुनाव होने को है इससे पहले भारतीय जनता पार्टी पूरी तरीके से चुनावी तैयारी में लग गई है। लेकिन दूसरी तरफ राहुल गांधी हैं जो भारत जोड़ो यात्रा के बाद जब थोड़ा समय बचा तो कश्मीर की तरफ निकल पड़े बर्फ में स्कीइंग करने के लिए। बर्फ के बीच खेलते राहुल गांधी को देखकर लोगों ने सोशल मीडिया पर उनका खूब मजाक उड़ाया और तरह-तरह के सवाल पूछे। हो भी क्यों ना आखिर 60 सीटों वाले त्रिपुरा में चुनावी दंगल शुरू हो चुका है। गुरुवार को मतदान की प्रक्रिया जारी है।
#WATCH | Jammu and Kashmir: Congress MP Rahul Gandhi seen skiing in Gulmarg, earlier today. pic.twitter.com/tyryYRfS3i
— ANI (@ANI) February 15, 2023
खास बात है कि साल 2018 में प्रदेश में सूपड़ा साफ करा चुकी कांग्रेस के दिग्गज नेता इस बार भी प्रचार के मैदान से दूर ही नजर आए। एक ओर जहां बुधवार को वायनाड सांसद राहुल गांधी जम्मू और कश्मीर के गुलमर्ग में स्कींग करते दिखे। वहीं, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का त्रिपुरा पहुंचना लगातार पोस्टपोन होता रहा। आपको बता दें कि त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में मतदान से एक दिन पहले ही राहुल ने गुलमर्ग में बर्फ का लुत्फ उठाया। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए फोटोज और वीडियो में उन्हें स्कींग करते देखा जा सकता है। संसद के बजट सत्र के पहले हिस्से के समापन के बाद वह जम्मू और कश्मीर पहुंचे थे। खास बात है कि जनवरी के अंत में ही कांग्रेस नेता जम्मू और कश्मीर में थे। उस दौरान ‘भारत जोड़ो’ यात्रा का समापन हुआ था। लेकिन सोशल मीडिया पर देखें कैसे यूजर्स ने राहुल गांधी की स्कीइंग को देखकर जमकर मजे लिए-
महाशय ने बताया राहुल गांधी और पीएम मोदी में फर्क-
खेल खिलौने वाले को क्या कहते हैं?
भारत जोड़ो हुआ खत्म अब छुट्टियां शुरू
राहुल गांधी को बता दिया मोदी प्रचारक
जब 370 जम्मू में लागू था तब कहां थ
देश का युवा कश्मीर में एंजॉय करते हुए-
फाइनली राहुल को लगने लगी सर्दी-
त्रिपुरा में इलेक्शन है भाई साहब जम्मू घूम रहे हैं-
स्विट्जरलैंड की तरह भारत में भी हो सकती है स्कीइंग
भाजपा के स्टार कैंपेनर राहुल गांधी
तो देखा आपने, कैसे राहुल गांधी के बर्फ में स्कीइंग करते हुए वीडियो पर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जमकर मजे लिए और उन्हें ट्रोल कर दिया।