
नई दिल्ली। कुणाल कामरा के विवादित कमेंट पर अब खुद महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने भी प्रतिक्रिया दी है। शिंदे बोले, हम व्यंग्य को समझते हैं, लेकिन इसकी एक सीमा होनी चाहिए। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है लेकिन यह किसी के खिलाफ बोलने के लिए ‘सुपारी’ लेने जैसा है। शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा मुंबई के स्टूडियो जहां कुणाल कामरा का शो सूट किया गया था में तोड़फोड़ पर शिंदे ने कहा कि मैं इसका समर्थन नहीं करता लेकिन सामने वाले व्यक्ति को भी एक निश्चित स्तर बनाए रखना चाहिए अन्यथा हर क्रिया की प्रतिक्रिया होती है।
शिंदे ने आगे कहा, किसी बात का अर्थ बदल कर किसी पर उंगली उठाना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि कुणाल कामरा ने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लेकर भी कितना गलत बोला है। गृह मंत्री अमित शाह को लेकर भी अपमानजनक टिप्पणी की थी। यहां तक कि कई एयरलाइन कंपनियों ने भी उस पर प्रतिबंध लगा रखा है। डिप्टी सीएम ने कहा कि कुणाल कामरा जानबूझकर कानून व्यवस्था खराब करने का प्रयास कर रहा है। साथ ही उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि उसके पीछे किसका हाथ है? कौन है जो कुणाल कामरा से कॉमेडी के बहाने दूसरे का अपमान करने को कह रहा है?
आपको बता दें कि एक कॉमेडी शो के दौरान कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे का नाम लिए बिना उन्हें ‘गद्दार’ कहा जिसके बाद से काफी बवाल मचा हुआ है। कुणाल कामरा के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है और आज मुंबई पुलिस ने कुणाल कामरा को बुलाया है। इससे पहले कुणाल कामरा ने कहा था कि उसे अपने कहे पर कोई खेद या पछतावा नहीं है। हालांकि माफी मांगने की बात पर कुणाल का कहना था कि अगर कोर्ट कहेगी तो ही मैं माफी मांगूंगा। साथ ही उसने यह भी कहा था कि वो डरकर छिपने वाले लोगों में से नहीं है।