newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Muharram Rally : पटना के राजा बाजार में मुहर्रम जुलूस के दौरान जमकर हुआ बवाल, दुकान में तोड़फोड़ और लूटपाट

Muharram Rally : देर रात हुई इस घटना के बाद पटना के राजा बाजार इलाके में तनावपूर्ण माहौल है। दुकानदार ने बताया कि कुछ युवकों ने बिना किसी पूर्व रंजिश के जबरन डंडों से फ्रिज तोड़ दिया। परेशान दुकानदार ने कहा, “हमलावरों ने मुझे बताया कि मुहर्रम का जुलूस आ रहा है और मुझसे दुकान बंद करने को कहा। मैंने शटर गिरा दिया, लेकिन वे फिर भी आए और फ्रिज तोड़ने लगे।”

नई दिल्ली। बिहार की राजधानी पटना के राजा बाजार इलाके में मुहर्रम जुलूस के दौरान अफरातफरी की खबरें सामने आई हैं। सूत्रों के मुताबिक, जुलूस के दौरान शुभम किराना स्टोर नामक दुकान में कुछ बदमाशों ने तोड़फोड़ और लूटपाट की। दुकानदार ने जब इसका विरोध किया तो मामला और बिगड़ गया और बदमाशों ने उसे लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और अब फुटेज सामने आई है। हंगामे को देखते हुए पूरे इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और प्रशासन ने शांति की अपील की है।

सीसीटीवी कैमरे में साफ़ दिखाई दिए आरोपी

सीसीटीवी फुटेज में मुहर्रम जुलूस के दौरान राजा बाजार की मदरसा गली में हुई अफरातफरी साफ दिखाई दे रही है। ताजिया के दौरान किराना स्टोर में तोड़फोड़ और लूटपाट की पूरी घटना रिकॉर्ड की गई है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि लोग शुभम किराना स्टोर पर बार-बार लाठी-डंडों से हमला कर रहे हैं। बदमाशों ने दुकान में रखे फ्रिज को क्षतिग्रस्त कर दिया और जब मालिक ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया तो उन्होंने उस पर भी लाठी-डंडों से हमला कर दिया।


पूरे इलाके में तनावपूर्ण माहौल

देर रात हुई इस घटना के बाद पटना के राजा बाजार इलाके में तनावपूर्ण माहौल है। दुकानदार ने बताया कि कुछ युवकों ने बिना किसी पूर्व रंजिश के जबरन डंडों से फ्रिज तोड़ दिया। परेशान दुकानदार ने कहा, “हमलावरों ने मुझे बताया कि मुहर्रम का जुलूस आ रहा है और मुझसे दुकान बंद करने को कहा। मैंने शटर गिरा दिया, लेकिन वे फिर भी आए और फ्रिज तोड़ने लगे।” उन्होंने कहा कि जुलूस में शामिल 3-4 लोगों ने तोड़फोड़ की। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।