newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bareilly: बरेली में मीट की दुकान बंद कराने पर मचा बवाल, बीजेपी नेता पर तलवार से किया हमला

Bareilly: दरअसल, यूपी के बरेली में सावन के पहले दिन ही बवाल खड़ा हो गया। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक मो. इनाम की बिरयानी की दुकान का अतिक्रमण तोड़ने पर कुछ लोगों ने भाजपा नेता व व्यापारी अंकित भाटिया की दुकान पर हमला करते हुए चाकू से वार कर दिया।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बरेली से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि अंकित भाटिया नाम के व्यक्ति पर एक बिरयानी दुकान के मालिक ने चाकू से हमला कर दिया। यह मामला बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र पर स्थित राम जानकी मंदिर के पास का है। दरअसल, यूपी के बरेली में सावन के पहले दिन ही बवाल खड़ा हो गया। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक मो. इनाम की बिरयानी की दुकान का अतिक्रमण तोड़ने पर कुछ लोगों ने भाजपा नेता व व्यापारी अंकित भाटिया की दुकान पर हमला करते हुए चाकू से वार कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग सामने आ गए और फिर बवाल खड़ा हो गया। इस दौरान जमकर मारपीट, तोड़फोड़ व पथराव हुआ, जिससे दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए।

bareli case

 

क्या था मामला 

गुरुवार को बरेली में नगर निगम की टीम दिन के करीब चार बजे अतिक्रमण दस्ता प्रभारी के नेतृत्व में राजेंद्र नगर के रामजानकी मंदिर के पास एक अल नवाज चिकन बिरयानी की दुकान पर अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। इस दौरान नाले का पक्का निर्माण तोड़ने को लेकर दुकान संचालक की टीम के साथ नोकझोंक हुई। इसके बाद दस्ता टीम अपना कार्य करके करके लौट गई। यहां के दुकानदारों ने अपने लोगों के साथ हुई इस कार्यवाई को देख निकट के ही भाजपा नेता व दवा व्यापारी अंकित भाटिया, कमल राणा और नरेंद्र राणा पर हमला कर दिया। बता दें कि कमल राणा और नरेंद्र राणा हिंदु युवा वाहिनी के महानगर प्रभारी है। इस हमले के बाद दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गए। हंगामा होने के कुछ ही देर बाद वहां का पूरा बाजार बंद हो गया और लोगों की भीड़ जमा होनी शुरु हो गई। इन सब के बाद डीएम शिवाकांत द्विवेदी, एसससी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज और थाने की पुलिस वहां पर पहुंची।

जानकारी के लिए बता दें कि बरेली के मेयर उमेश गौतम ने सावन की महीने में समस्त मीट की दुकानें बंद करने के आदेश जारी किए थे, आदेश की अवहेलना कर रहे मीट की दुकानो को व्यापारी नेता बंद करा रहे थे, इसी के चलते बिरयानी दुकानदार ने दुकान बंद करने से मना किया जिसको लेकर कहासुनी हुई गुस्से में आए दुकानदार ने अंकित भाटिया पर चाकू से हमला कर दिया, मौके पर पहुंची पुलिस ने अंकित भाटिया को अस्पताल में भर्ती करा दिया है, बिरयानी दुकानदार हमला कर फरार है।