newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

The Kerala Story: केरला स्टोरी फिल्म के इस सीन पर मचा कोहराम, पिता को ‘काफिर’ मान थूक रही महिला; क्या है हकीकत ?

The Kerala Story: उसे युवती को समझाया गया कि काफिर से मिली दौलत कभी हराम नहीं होती है। इसके बाद वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हिंदू धर्म का त्यागकर इस्लाम कबूल चुकी युवती जब अस्पताल में अपने पिता स मिलने जाती है, तो उस पर थूकती भी है, ठीक वैसा ही जैसे उसे समझाया गया होता है।

नई दिल्ली। कहते हैं कि फिल्में समाज का दर्पण होती हैं, जो कि समाज की हकीकत को लोगों के बीच प्रस्तुत करती हैं, लेकिन कुछ लोग जब इस हकीकत को नहीं देख पाते हैं, तो विरोध का पताका अपने हाथ में थाम लेते हैं। ऐसा ही कुछ अभी ‘द केरला स्टोरी’ को लेकर देखने को मिल रहा है। बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों पर दस्तक दे चुकी ‘द केरला स्टोरी’ के रिस्पांस को देखकर यकीनन विरोधी खेमे में मायूसी छा गई होगी। भला फिल्म पर पाबंदी की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट तक का सफर तय करने वाले लोगों को कहां गवारा गुजर रहा होगा कि इस फिल्म को लोगों द्वारा इतना पंसद किया जा रहा है और अब तो मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार इस फिल्म को राज्य में कर मुक्त भी कर चुकी है। उधर, ऐसी ही मांग अब महाराष्ट्र में भी उठ रही है। वहीं, बहुत मुमकिन है कि आगामी दिनों में ऐसी ही मांग अन्य राज्यों में भी उठेगी।

the kerala story

खैर, फिल्म को लेकर अब समीक्षाओं का दौर शुरू हो चुका है। फिल्म से जुड़े दृश्यों के अलग-अलग अर्थ निकाले जा रहे हैं। समर्थकों के पास अपने तर्क हैं, तो विरोधियों के पास भी अपने तर्क हैं। वहीं, अब फिल्म का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जो लोग फिल्म देखकर आ चुके हैं, उनके लिए यह वीडियो उतना हैरान करने वाला तो नहीं है, लेकिन जिन अभी लोगों ने अभी तक यह फिल्म नहीं देखी है, उन लोगों की रूह जरूर इस वीडियो को देखने के बाद कांप गई है।

क्या है इस वीडियो में

दरअसल, इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक युवती जब हिंदू धर्म का परित्याग कर इस्लाम कबूल चुकी है, तो उसके मन में अपने पिता के प्रति भी प्रेम का भाव खत्म कर दिया गया है। अपने पिता को लेकर भी वो युवती इतनी संवेदनहीन हो चुकी है कि अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे अपने पिता को काफिर बताकर उनका हाल चाल जानने से भी इनकार कर रही है। इससे साफ जाहिर होता है कि कैसे लव जिहाद के अंतर्गत धर्मांतरित होने वाली युवतियों के जेहन में उनके माता-पिता और अपनों के प्रति नफरत के बीज बोए जाते होंगे और जब यही बीज दरख्त का रूप धारण कर लेते होंगे तो आगे चलकर विनाश का कारण बनते होंगे।

खैर, अब वीडियो पर लौटते हैं, तो इसमें देखा जा सकता है कि कैसे हिंदू धर्म त्याग कर इस्लाम कबूल चुकी युवती अस्पताल में भर्ती अपने पिता को देखने से मना कर देती है, तो उसे अन्य मुस्लिम युवती समझाती है कि तुम्हारे पिता काफिर हैं और काफिर होने का गुनाह तब तक माफ नहीं किया जाता है, जब तक तुम उन पर पत्थर नहीं मारते या थूक नहीं फेंकते, और जो दौलत वो तुम्हें दे रहे हैं, उस पर तुम्हारा हक बनता है। उस युवती को समझाया गया कि काफिर से मिली दौलत कभी हराम नहीं होती है।इसके बाद वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हिंदू धर्म का त्यागकर इस्लाम कबूल चुकी युवती जब अस्पताल में अपने पिता से मिलने जाती है, तो उन पर थूकती है, ठीक वैसा ही जैसे उसे सनझाया गया होता है। उधर, फिल्म के इस सीन के प्रकाश में आने के बाद कुछ लोगों के द्वारा इसका विरोध किया जाना लगा। कुछ ने इस दृश्य को झूठा बताया तो किसी ने इसे राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित बताया, लेकिन आपको बता दें कि यह दृश्य किसी झूठी किदंवतियों पर आधारित नहीं है, बल्कि एक सच्ची घटना है। कुछ ऐसा ही दंश झेल चुकी केरल की युवती ने अपने साथ हुए इस हादसे को बयां किया है, जिसे आप नीचे वीडियो में साफ देख सकते हैं।

प्रोपगैंडा Vs हकीकत

सनद रहे कि फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ में दिखाया गया है कि कैसे आतंकी साजिश के तहत मुस्लिम युवक हिंदू युवतियों को प्रेम जाल में फंसाकर उनसे निकाह करने के बाद उन्हें आतंकी संगठन में शामिल कराते हैं। उन्हें आतंकी प्रशिक्षण दिलाने के लिए सीरिया भेजकर आईएसआई में शामिल कराते हैं। बताया जाता है कि देश में लव जिहाद का सर्वाधिक दंश केरल की युवतियां  ही झेल रही हैं। जिन पर अब यह फिल्म बनाई गई है।