नई दिल्ली। अड़ानी के समूह द्वारा साल 2021 में GVK ग्रुप से मुंबई एयरपोर्ट का अधिग्रहण किए जाने पर राहुल गांधी द्वारा उठाए गए सवालों पर GVK ग्रुप के वाईस चेयरमैन जीवी संजय रेड्डी ने राहुल गांधी के आरोपों का जवाब दिया है। बता दें, राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि मोदी सरकार ने जीवीके ग्रुप पर दबाव डाला और ग्रुप से मुंबई एयरपोर्ट बेचने को कहा। इसपर GVK ग्रुप के वाईस चेयरमैन ने मंगलवार को एक इंटरव्यू में जवाब देते हुए कहा कि राहुल गांधी के आरोप झूठे हैं। उन्होंने NDTV से बात करते हुए कहा कि “मुंबई एयरपोर्ट को बेचने के लिए अडाणी ग्रुप या किसी और की तरफ से कोई दबाव नहीं था। एयरपोर्ट बेचना कंपनी की जरुरत थी।” बता दें, अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड ने साल 2021 जुलाई में GVK से मुंबई एयरपोर्ट का अधिग्रहण करने का बड़ा फैसला किया था।
आपको बता दें कि जीवी संजय रेड्डी ने NDTV को स्टेटमेंट देते हुए कहा कि “मैं इस लेनदेन के बारे में बताता हूं। आप जानते हैं कि शायद बिक्री से एक साल पहले, हम धन उगाहने पर विचार कर रहे थे क्योंकि हमारी एयरपोर्ट होल्डिंग कंपनी में हमने लगभग 10 साल पहले कर्ज लिया था, जब हमने बेंगलुरु एयरपोर्ट का अधिग्रहण किया था और कर्ज चुकाना था तो हम इन्वेस्टर्स से बता कर रहे थे और हमने तीन निवेशकों के साथ साझेदारी की थी।”
जहां तक GVK का मुंबई हवाई अड्डा बेचने का सवाल है तो हम न ही गौतम अडानी या सरकार का कोई दबाव नहीं था। हमने हवाई अड्डे को व्यावसायिक हितों को ध्यान में रखते हुए बेचा था: अडानी ग्रुप पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोपों पर GVK समूह के उपाध्यक्ष जी. वी. संजय रेड्डी pic.twitter.com/cfyIqjfvK6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2023
गौरतलब है कि GVK ग्रुप ने पिछले 20 सालों में अलग-अलग बिजनेस में 5 अरब डॉलर से ज्यादा इन्वेस्ट किये हैं। उन्होंने कहा, “अडानी इस कंपनी में इन्वेस्ट के लिए इंट्रस्टेड थे और हमे भी कर्ज चुकाना था तो हमने कंपनी उन्हें बेची थी। हां, उनकी कुछ शर्तें जरूर थीं जैसे किसी भी इंटरनेशनल इन्वेस्टर की होती हैं और फिर हम कोविड की चपेट में आ गए। तीन महीने तक एयरपोर्ट कोरोना के चलते बंद रहा हमारे पास शून्य राजस्व था। जिसकी वजह से हमने इस ट्रांजेक्शन को जल्द पूरा करने के लिए उनके साथ काम करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन ऐसा किन्हीं कारणों की वजह से नहीं हो पा रहा था।” आपको बता दें कि राहुल गांधी ने संसद में अलामी पर और मुंबई एयरपोर्ट के अधिग्रहण की जाने पर कई सारे सवाल खड़े किए थे जिसको लेकर खूब सियासी हंगामा भी हुआ।