newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: इन 5 आरोपियों ने ली 20 साल की मासूम की जान, पहले मारी टक्कर फिर 4 किमी तक सड़क पर घसीटा, शव पर नहीं बचा कपड़ा

Delhi: परिवार वालों की मांग है कि मामले की सीबीआई जांच हो और आरोपियों का भी मेडिकल हो। पुलिस ने मामले में कल ही 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। अब पांचों आरोपियों की फोटो भी सामने आ गई है।

नई दिल्ली। दिल्ली के कंझावला में हुई वारदात को लेकर अब दिल्ली पुलिस सवालों के घेरे में आती नजर आ रही है। मृतका के परिवार वाले घटना को दिल्ली का दूसरा निर्भया कांड बता रहे हैं। उनको शक है कि उनकी बच्ची के साथ कुछ गलत हुआ है। परिवार वालों की मांग है कि मामले की सीबीआई जांच हो और आरोपियों का भी मेडिकल हो। पुलिस ने मामले में कल ही 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। अब पांचों आरोपियों की फोटो भी सामने आ गई है।

परिवार ने की सीबीआई जांच की मांग

5 आरोपियों में से एक राशन डीलर, एक स्पेनिश कल्चर सेंटर, एक हेयर ड्रेसर और एक राशन डीलर है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ IPC 304 गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। जल्द ही सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर ही है। ये भी पता लगाया जाएगा कि आरोपियों ने शराब पी रखी थी या नहीं। इसके अलावा  दिल्ली पुलिस दोबारा क्राइम सीन का मुआयना करेगी, जिससे ये पता लगाया जा सके कि कैसे लड़की कार में सुलझी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान पहले ही दुर्घटनाग्रस्त स्कूटी हो देख लिया था लेकिन लड़की को नहीं ढूंढ पाए थे।

आप ने की एलजी को बर्खास्त करने की मांग

उधर मामले पर सियासी बयानबाजी शुरू हो चुकी है। दिल्ली के एलजी ने मामले को गंभीरता से जांच करने के आदेश दिए हैं लेकिन दिल्ली की आम आदमी पार्टी एलजी को बर्खास्त करने की मांग कर रही है और कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठा रही हैं। अरविंद केजरीवाल ने भी ट्विटर के जरिए घटना को बेहद शर्मनाक बताया था और पुलिस से कड़ी कार्रवाई करने के साथ निष्पक्ष जांच की मांग की है।बता दें कि आज घटना को लेकर दोपहर 2 बजे दिल्ली वाले लचर क़ानून व्यवस्था के ख़िलाफ़ LG हाउस का घेराव करेंगे।