
नई दिल्ली। अभी हाल ही में पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गए थे, जहां उन्होंने सिडनी स्थित ओलपिंक पार्क में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया था और भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच संबंधों को प्रगाढ़ बनाने की दिशा में अपनी महत्वाकांक्षा जाहिर की थी। वहीं, दोनों देशों के बीच रिश्तों को प्रगाढ़ बनाने की दिशा में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने पीएम मोदी को बॉस बताया। उधर, पीएम मोदी ने भी अल्बनीज को अपना परम मित्र बताया। यकीनन, पीएम मोदी के ऑस्ट्रेलिया दौरे से दोनों देशों के रिश्तों में नया जोश आया है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। इस बीच पीएम मोदी के दौरे को लेकर ऑस्ट्रेलिया में सत्तापक्ष और विपक्ष आमने सामने आ चुके हैं।
बता दें कि पीएम मोदी के दौरे को लेकर ऑस्ट्रेलिया में विपक्ष के नेता पीटर डटन ने सत्तापक्ष में बैठे लोगों को चुनौती दी है कि यह लोग ( ऑस्ट्रेलियाई नेता) अपनी सभा में 20 हजार लोग भी एकत्रित नहीं कर पाएंगे। लेकिन, भारतीय प्रधानमंत्री की सभा में इससे पहले भी ज्यादा लोग शरीक हुए हैं, जिससे उनकी वैश्विक स्वीकार्यता के बारे में पता चलता है। सनद रहे कि ऑस्ट्रेलिया में विपक्ष के नेता पीटर डटन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीय लोगों ने जिस तरह से पीएम मोदी का स्वागत किया है, उसकी मैं सराहना करता हूं। यकीनन , वह वाकया दिलचस्प था, जिसे शायद ही कभी शब्दों में बयां किया जा सकता है।
Aussie politicians jealous of Indian PM @narendramodi says Leader of the Opposition @PeterDutton_MP @EthnicLinkGuru @DrAmitSarwal @Pallavi_Aus @SarahLGates1 @TVMohandasPai @rishi_suri @VohraManpreet @vijai63 @AusHCIndia @ARanganathan72 @shebatweets @samirsaran @DipenRughani pic.twitter.com/OlqiTT5eEb
— The Australia Today (@TheAusToday) May 26, 2023
भारत-ऑस्ट्रेलिया के संबंधों पर कही ये बात
इसके अलावा पीटर डटन ने भारत ऑस्ट्रेलिया के संबंधों पर भी अपनी राय साझा की है। जिसमें उन्होंने कहा कि जब हम सत्ता में थे, तो इस बात में कोई दो मत नहीं है कि दोनों देशों के संबंध काफी प्रगाढ़ थे। हमारी सरकार के दौरान जिन समझौते और मुद्दों पर चर्चा हुई, उसे हमने जमीन पर उतारने की दिशा में प्रतिबद्धता से काम किया, लेकिन इस बीच विपक्ष के नता पीटर डटन ने पीएम मोदी के ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर कुछ ऐसा कह दिया है ,जिसे लेकर ऑस्ट्रेलिया में सियासत गरमा गई है।
ऐसा क्या बोल गए पीटर डटन
दरअसल, पीटर डटन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के कुछ नेता पीएम मोदी से जलते हैं। वो पीएम मोदी के ईष्या रखते हैं। मैं यह बात दावे के साथ कह सकता हूं कि यह लोग पीएम मोदी की तर्ज पर कभी-भी अपनी सभाओं में इतनी भारी संख्या में लोग जमा नहीं कर पाएंगे। वहीं, अभी तक पीटर डटन के इस बयान पर किसी की भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में इस पर किसकी क्या प्रतिक्रिया सामने आती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।