
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नए साल के पहले दिन एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। एक युवक ने अपने ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी मोहम्मद अरशद को हिरासत में लिया है, जिसने इस भयानक घटना को अंजाम दिया। अब आरोपी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी बात रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और लखनऊ पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहा है।
आरोपी का वीडियो कबूलनामा
वीडियो में मोहम्मद अरशद ने कहा, “अस्सलाम वालेकुम, मेरा नाम मोहम्मद अरशद है। बस्ती वालों के अत्याचारों से तंग आकर और थक-हारकर मैंने यह कदम उठाया। आज अपने हाथों से अपनी बहनों और खुद को खत्म किया है। हमारा घर छीनने के लिए बस्ती वालों ने कई तरह के जुल्म किए। हमने आवाज उठाई, लेकिन किसी ने नहीं सुनी। 10-15 दिन से फुटपाथ पर सो रहे हैं। ठंड में भटक रहे हैं क्योंकि हमारा घर बस्ती वालों ने छीन लिया।”
अरशद ने दावा किया कि उनका मकान उनके नाम पर है, जिसे वे मंदिर को दान करना चाहते थे। उन्होंने कहा, “हम अपना धर्म परिवर्तन करना चाहते थे ताकि चैन से जी सकें। लखनऊ पुलिस और योगी जी से गुजारिश है कि ऐसे मुसलमानों को मत छोड़ो। ये हर जगह जमीन कब्जा करते हैं।”
Watch this chilling video of Mohd Arshad who is blaming his community’s lust for land and women and for exploitation of poor for driving him into killing all the women in his family
Arshad killed his mother and four teenage sisters in a hotel in Lucknow pic.twitter.com/EnL925ElR3
— Swati Goel Sharma (@swati_gs) January 1, 2025
बहनों की हत्या पर आरोपी का बयान
अरशद ने कहा, “रानू, आफताब अहमद अली खान, सलीम ड्राइवर और आरिफ अजहर जैसे लोग हमारी बहनों को हैदराबाद में बेचने की योजना बना रहे थे। हम अपनी बहनों को बिकने नहीं देना चाहते थे। इसलिए मजबूरी में हमें यह कदम उठाना पड़ा।” वीडियो में अरशद ने अपने किए पर पछतावा जताते हुए कहा, “देखिए, मैंने अपनी मजबूर बहनों को कैसे काट डाला। यह सब बस्ती वालों की वजह से हुआ।”
‘हर मुसलमान गलत नहीं होता’
अरशद ने यह भी कहा कि बजरंग दल और बीजेपी के लोग उनकी मदद नहीं कर रहे। उसने आरोप लगाया कि उनकी पहचान बांग्लादेशी बताकर उन्हें फंसाने की साजिश रची गई। उन्होंने कहा, “हम धर्म परिवर्तन करना चाहते थे ताकि हमें चैन से जीने दिया जाए। हर मुसलमान गलत नहीं होता। पीएम मोदी और सीएम योगी से हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि इन दोषियों को कड़ी सजा दी जाए।”
न्यू ईयर पर लखनऊ के होटल में 5 मर्डर
24 साल के अरशद ने अपनी मां असमा और 4 बहनों की हत्या कर दी। ये परिवार आगरा में कुबेरपुर का रहने वाला है।
आरोपी अरशद को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पारिवारिक विवाद में सामूहिक नरसंहार की बात सामने आई। pic.twitter.com/4w5yYXEeVn
— SACH TALKS (@SachTalks) January 1, 2025
हिंदुओं से मदद न मिलने का दावा
आरोपी ने कहा कि उन्होंने हिंदू धर्म में परिवर्तन करने का फैसला किया था और अपने घर को मंदिर में तब्दील करना चाहते थे। “हमारा मकसद केवल शांति से जीना था। लेकिन किसी ने हमारी मदद नहीं की। अब हमारी मौत के बाद ही हमें इंसाफ मिले।”
पुलिस की कार्रवाई जारी
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। इस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। आरोपी द्वारा लगाए गए आरोपों की सत्यता की भी जांच होगी।