
नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमला मामले में कांग्रेस लगातार डबल स्टैंडर्ड का रुख अपना रही है। एक तरफ तो राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई में केंद्र सरकार के साथ होने का दावा कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ उनकी पार्टी के नेताओं की फिजूल बयानबाजी जारी है। अब कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल एक्स एकाउंट से पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित पोस्ट किया है। इस पोस्ट में बिना सिर वाली एक फोटो है जिसके हाथ और पैर भी नहीं है और लिखा है जिम्मेदार के समय गायब। यह फोटो पीएम मोदी के पहनावे से मेल खाती है। उधर पाकिस्तान के नेता फवाद चौधरी ने कांग्रेस के इस ट्वीट को रीट्वीट किया है। वहीं बीजेपी इस मुद्दे पर भड़की हुई है और इसे कांग्रेस की सिर तन से जुदा वाली सोच बताया है।
The Congress leaves little doubt with its use of “Sar Tan Se Juda” imagery. This is not merely a political statement; it is a dog whistle aimed at its Muslim vote bank and a veiled incitement against the Prime Minister. It is not the first time the Congress has resorted to such… https://t.co/WEgblPq2FX
— Amit Malviya (@amitmalviya) April 29, 2025
बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कांग्रेस की इस पोस्ट पर लिखा, कांग्रेस ने ‘सिर तन से जुदा’ की अपनी छवि का इस्तेमाल करके कोई संदेह नहीं छोड़ा है। यह महज एक राजनीतिक बयान नहीं है, यह प्रधानमंत्री के खिलाफ एक छिपी हुई उकसावेबाजी है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब कांग्रेस ने इस तरह की रणनीति अपनाई है। राहुल गांधी ने कई मौकों पर प्रधानमंत्री के खिलाफ हिंसा को उकसाया और उचित ठहराया है। फिर भी कांग्रेस कभी सफल नहीं होगी, क्योंकि प्रधानमंत्री को लाखों भारतीयों का प्यार और आशीर्वाद प्राप्त है।
VIDEO | Delhi: BJP leader Pradeep Bhandari reacts to a Congress social media post on PM Narendra Modi. Here’s what he said:
“Today, it seems the Congress party is taking its orders directly from Pakistan. We are witnessing a dangerous coordination between Congress and the… pic.twitter.com/w7ZcBFWwAC
— Press Trust of India (@PTI_News) April 29, 2025
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने ऑर्डर्स पाकिस्तान से ले रही है। कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान के आतंकवाद की टूल किट बन चुकी है। कांग्रेस के ट्वीट को पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी कमेंट करते हैं और इसे रिट्वीट करते हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि कांग्रेस और पाकिस्तान के डीप स्टेट आतंकवाद के बीच जुगलबंदी चल रही है। कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया भारत से ज़्यादा पाकिस्तान में लोकप्रिय हैं। कांग्रेस के जम्मू-कश्मीर चीफ कहते हैं पाकिस्तान से बातचीत कर लो, हाथ जोड़ लो उसके सामने।
VIDEO | BJP leader Shehzad Poonawalla (@Shehzad_Ind) reacts to a Congress social media post, saying: “The Congress party’s social media handle shared a post that was later quote-tweeted by Pakistan’s Fawad Chaudhry, who wrote ‘Naughty Congress.’ Today, it seems the Congress… pic.twitter.com/IkmdoUTv7Q
— Press Trust of India (@PTI_News) April 29, 2025
बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, ऐसा लगता है कि कांग्रेस का एक्स हैंडल पाकिस्तान और आईएसआई की आवाज को दोहरा रहा है। प्रधानमंत्री के खिलाफ इस तरह की आपत्तिजनक पोस्ट यह स्पष्ट रूप से दर्शाती है कि कांग्रेस और पाकिस्तान दो शरीर, एक जान, बोलें एक ही जुबान बन गए हैं।
Ooops Gadhay K sir se Seang Ghayeb suna tha yahan Modi sb Ghaib Hooo gaye:) #NaughtyCongress https://t.co/hUzuT9ko75
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) April 28, 2025