नई दिल्ली। आजकल एयरलाइन में अप्राकृतिक घटनाओं की खबर आना आम बात हो गई है। कुछ दिनों पहले एयर इंडिया के विमानों में पैसेंजर के द्वारा अप्राकृतिक गतिविधियों को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद ऐसे पैसेंजर्स के खिलाफ कार्रवाही भी की गई थी। अब एक बार फिर विमान में ऐसी ही गतिविधियों को अंजाम दिया गया है। जी हां इस बार विस्तारा एयरलाइन में बैठे एक यात्री ने कुछ ऐसा किया कि विमान में बैठे सभी सहयात्रियों और क्रू मेंबर्स के बीच हड़कंप मच गया।
दरअसल, मुंबई में विस्तारा एयरलाइन में सवार एक यात्री फ्लाइट में बैठ कर ‘अपहरण’ के बारे में बात कर रह था। इस यात्री की बातें सुनकर विमान के क्रू मेंबर्स डर गए और उन्हें फ्लाइट हाईजैक हो जाने की संभावना भी सताने लगी। जिसके बाद क्रू मेंबर्स ने त्वरित एक्शन लेते हुए इस व्यक्ति की शिकायत मुंबई पुलिस से की और विमान के क्रू मेंबर्स की शिकायत पर इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। इस यात्री की पहचान संजयकुकर जुनेजा के रूप में हुई है।
A male passenger, identified as Ritesh Sanjaykukar Juneja who was onboard a Vistara flight, arrested on a complaint by the flight crew members. The members heard the man talking about ‘hijacking’ on the phone. The passenger said that he is mentally ill, due to which he had such a…
— ANI (@ANI) June 23, 2023
हालांकि, मुंबई पुलिस ने बताया कि व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार है। यही कारण है कि उसने फ्लाइट में ऐसी बातें की। इस व्यक्ति के फ्लाइट और रुट के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
मुंबई पुलिस ने इस पैसेंजर के खिलाफ आईपीसी की धारा 336 (उन अपराधों से संबंधित जो दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डाल सकते हैं) और 505(2) (जो अफवाहें फैलाने या चिंताजनक समाचार फैलाने जैसे अपराधों से संबंधित है) के तहत केस दर्ज किया है। मुंबई पुलिस इस मामले में अभी जांच कर रही है।