newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Arvind Kejriwal Reciting Sundarkand : ‘पीएम मोदी के कारण हो रहा ये बदलाव..’ अरविंद केजरीवाल ने पत्नी के साथ किया रोहिणी में सुन्दरकाण्ड का पाठ, तो सोशल मीडिया पर लोगों ने ऐसे लिए मजे

Arvind Kejriwal Reciting Sundarkand : AAP की सुंदरकांड पहल के जवाब में, बीजेपी प्रवक्ता बांसुरी स्वराज ने चुनाव से पहले भगवान राम और सुंदरकांड पाठ में अरविंद केजरीवाल की अचानक रुचि पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को चुनाव के समय पर ही हिंदू और भगवान, राम, हनुमान जी नजर आते हैं। MCD चुनाव से पहले भी उन्होंने सुंदरकांड का पाठ कराया था और अब फिर आम चुनाव से पहले वो यही प्रयास कर रहे हैं।

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) ने शहर भर में सुंदरकांड का पाठ शुरू किया है। यह 16 जनवरी को रोहिणी सेक्टर 11 में प्राचीन श्री बालाजी मंदिर में शुरू हुआ। इस कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी के साथ सुंदरकांड पाठ में शामिल हुए, आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने पूरी दिल्ली में महीने के हर पहले मंगलवार को सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ कराने का इरादा जताया है। इसकी घोषणा 15 जनवरी को की गई थी, पहला पाठ 16 जनवरी से शुरू हुआ। पार्टी के बयान के मुताबिक, विधायक और पार्षद हर महीने के पहले मंगलवार को हनुमान चालीसा के साथ सुंदरकांड पाठ का आयोजन करेंगे। केजरीवाल सरकार के इस फैसले को चुनाव से पहले का चोचला बताते हुए सोशल मीडिया पर लोग जमकर मजे ले रहे हैं..


राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बीच बदलता सियासी परिदृश्य

गौरतलब है कि आगामी 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बीच देश में राजनीतिक गतिविधियां जोरों पर हैं. कांग्रेस और आप समेत विपक्षी दलों का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस आयोजन से राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रही है। माना जा रहा है कि हर पहले मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ कराने का आप का फैसला राम मंदिर मुद्दे पर बीजेपी से पिछड़ने के डर से प्रभावित है।

बीजेपी ने AAP की सुंदरकांड पहल पर उठाए सवाल

AAP की सुंदरकांड पहल के जवाब में, बीजेपी प्रवक्ता बांसुरी स्वराज ने चुनाव से पहले भगवान राम और सुंदरकांड पाठ में अरविंद केजरीवाल की अचानक रुचि पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को चुनाव के समय पर ही हिंदू और भगवान, राम, हनुमान जी नजर आते हैं। MCD चुनाव से पहले भी उन्होंने सुंदरकांड का पाठ कराया था और अब फिर आम चुनाव से पहले वो यही प्रयास कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर लोगों ने केजरीवाल के सुंदरकांड पाठ पर लिए मजे.. 

सिसोदिया जी नहीं मानते..


बस ED के लिए ही समय नहीं है..

पीएम मोदी की वजह से हो रहा है ये बदलाव..


क्या से क्या हो गए देखते-देखते..

सेम तो सेम..