newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sanjay Singh: कोर्ट के इस फैसले ने बढ़ाई संजय सिंह की मुश्किल, अब…!

Sanjay Singh: अगर सीएम केजरीवाल के सियासी मोर्चे पर ताकत की बात करें, तो वो फिलहाल मोदी सरकार से लोहा लेने के मकसद से इंडिया गठबंधन में शामिल है, लेकिन सियासी मोर्चे पर भी कई मौकों पर उनकी सियासी विभिन्नताएं सामने आ चुकी हैं।

नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति घोटाला में गिरफ्तार आप नेता संजय सिंह को सीबीआई कोर्ट ने आगामी 27 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आज उनकी तीन दिन की हिरासत पूरी हुई थी, जिसके बाद उन्हें अदालत लाया गया था। जहां से अब उन्हें 15 दिनों तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं, सीबीआई कोर्ट के जज एमके नागपाल ने संजय सिंह से सवाल किया कि आप कैसे पेश होना चाहेंगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए या सशरीर तो इस पर आप नेता ने कहा कि मैं सशरीर कोर्ट में पेश होना चाहूंगा। वहीं, संजय सिंह को जेल में शूगर की दवाएं उपलब्ध कराने की इजाजत दे दी गई है। इस संदर्भ में संजय सिंह ने कोर्ट में आवेदन भी दाखिल किया था, जिस पर मुहर लगा दी गई है।

सनद रहे कि बीते दिनों संजय सिंह को दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने इस गिरफ्तारी को बीजेपी की साजिश बताया था। वहीं, आप संयोजक और अरविंद केजरीवाल ने इस कदम को बीजेपी की साजिश बताया था। उधर, सीएम केजरीवास ने भी इसे बीजेपी की साजिश बताते हुए कहा था कि आम आदमी पार्टी एक कट्टर ईमानदार पार्टी है, जो कि उनके तानाशाही रवैये के आगे झुकने वाली नहीं है, लेकिन ये लोग लगातार हमारी सरकार को परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं। हमारे नेताओं पर सीबीआई और ईडी की रेड परवा रही है, ताकि दिल्ली की शासन व्यवस्था को बदहाल किया जा सकें, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। हम राजधानी की जनता के हित में काम करते रहेंगे।

बता दें कि संजय सिंह से पहले सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को सीबीआई दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार कर चुकी है। जैन पिछले कई महीनों से इस मामले में सलाखों के पीछे हैं। उधर, कुछ सियासी विश्लेषकों का मानना है कि आप के दो बड़े नेताओं की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल सियासी मोर्चे पर काफी कमजोर पड़ चुके हैं।

उधर, अगर सीएम केजरीवाल के सियासी मोर्चे पर ताकत की बात करें, तो वो फिलहाल मोदी सरकार से लोहा लेने के मकसद से इंडिया गठबंधन में शामिल हैं, लेकिन सियासी मोर्चे पर भी कई मौकों पर उनकी सियासी विभिन्नताएं सामने आ चुकी हैं। बता दें कि बीते दिनों इसी संदर्भ में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल से आप नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस के मौन पर सवाल किया गया था, तो केजरीवाल ने दो टूक कह दिया था कि अगर उन्हें संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में कुछ नहीं कहना है, तो ना कहे। मुझे इस बात से कोई आपत्ति नहीं है। ध्यान दें, बीते दिनों पंजाब में सुखपाल सिंह खेरा की गिरफ्तारी को लेकर भी कांग्रेस और आप के बीच सियासी विवाद देखने को मिला था, लेकिन बाद में यह विवाद सुलझा लिया गया था।