
नई दिल्ली। राजस्थान के जालोर जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आ रही है। बताया जा रहा कि यहां गलीपा मोहल्ले के रहने वाले एक पूरे परिवार ने नदी में कूद कर अपनी जान दे दी। मामले की जानकारी पुलिस को लगी तो पुलिस भी हैरान रह गई। नदी में जिस जगह पूरे परिवार ने छलांग लगाई थी वहां से मृतकों के कुछ कपड़े, मोबाइल भी बरामद हुआ है। इस घटना के सामने आने के बाद से ही इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है।
क्या है पूरा मामला
इस घटना की जानकारी तब मिली जब पुलिस को एक व्यक्ति से फोन पर जानकारी मिली की गलीपा मोहल्ला निवासी शंकरा और उनकी पत्नी के बीच काफी झगड़ा हुआ था। घर से काफी देर तक झगड़े की आवाज सुनाई दी जिसके बाद दंपत्ति अपने पूरे परिवार को लेकर गुस्से में कहीं बाहर चला गया है। इस जानकारी के बाद पुलिस ने जब पड़ताल की तो सिद्धेश्वर में नर्मदा मुख्य नहर के पास परिवार के कुछ कपड़े और मोबाइल जैसा जरूरी सामान मिला।
इसके बाद जब नदी में तलाशी अभियान चलाया गया तो पता चला कि पूरे परिवार ने ही एक साथ नदी में छलांग लगा दी है। पुलिस ने परिवार के सभी शवों को बरामद कर लिया है। इधर ये भी पता चला है कि सभी ने एक साथ हाथ बांधकर छलांग लगाई थी। इस घटना के बाद से ही इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। एक साथ पूरे परिवार के खत्म हो जाने से लोग हैरान रह गए हैं।
रोजाना होते थे पति-पत्नी में झगड़े
बताया जा रहा है कि परिवार के दंपत्ति के बीच रोजाना ही झगड़ा होता रहता था। पड़ोसियों का कहना है कि लगभग हर दिन ही पत्नी और पति किसी न किसी बात को लेकर झगड़ते रहते थे। बीते सोमवार को भी घर से शोर-शराबा सुनने को मिल रहा था लेकिन बाद में रिश्तेदारों द्वारा उनके मसले को हल कर दिया गया। अब पुलिस जांच में जुट गई है कि आखिर किस बात पर ये झगड़ा था जिसकी वजह से पूरे परिवार ने एक साथ आत्महत्या करने का फैसला लिया।