newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi: ‘ये I.N.D.I गठबंधन की गंदी राजनीति का खुलासा है’, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के वीडियो को शेयर कर प्रधानमंत्री मोदी ने उठाए सवाल

PM Modi: ठाकुर ने अपने संबोधन में महाभारत और अभिमन्यू का जिक्र करते हुए राहुल गांधी पर तंज कसा। उन्होंने कांग्रेस और गांधी परिवार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वे खुद एक “चक्रव्यूह” की तरह हैं। ठाकुर ने राहुल गांधी के जाति जनगणना के मुद्दे पर सवाल उठाते हुए कहा, “जिसे खुद की जाति नहीं पता, वो जाति जनगणना की बात करता है

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। ठाकुर ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना उनकी ओर इशारा करते हुए कहा, “जिसकी जाति का नहीं पता, वो जाति जनगणना की बात करता है।” इस टिप्पणी के बाद विपक्षी दलों ने कड़ा विरोध जताया, जबकि बीजेपी नेताओं ने ठाकुर का समर्थन किया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अनुराग ठाकुर के इस भाषण को समर्थन दिया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अनुराग ठाकुर के संबोधन का वीडियो साझा करते हुए लिखा, “मेरे युवा और ऊर्जा से भरे साथी अनुराग ठाकुर को जरूर सुना जाना चाहिए। उन्होंने तथ्यों को शानदार अंदाज में पेश करते हुए इंडी गठबंधन की गंदी राजनीति को उजागर कर दिया।”


ठाकुर ने अपने संबोधन में महाभारत और अभिमन्यू का जिक्र करते हुए राहुल गांधी पर तंज कसा। उन्होंने कांग्रेस और गांधी परिवार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वे खुद एक “चक्रव्यूह” की तरह हैं। ठाकुर ने राहुल गांधी के जाति जनगणना के मुद्दे पर सवाल उठाते हुए कहा, “जिसे खुद की जाति नहीं पता, वो जाति जनगणना की बात करता है।”

राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने इस बयान पर कड़ा पलटवार किया। राहुल गांधी ने कहा, “सत्ता पक्ष जितनी चाहे गाली दे ले, लेकिन हम जाति जनगणना का मुद्दा उठाते रहेंगे।” अखिलेश यादव ने भी ठाकुर की टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा, “कोई किसी की जाति कैसे पूछ सकता है?” बीजेपी के नेता अनुराग ठाकुर का समर्थन कर रहे हैं, जबकि विपक्षी दलों ने उनके बयान की कड़ी आलोचना की है। इस घटनाक्रम से जाति जनगणना का मुद्दा एक बार फिर से राजनीतिक बहस का केंद्र बन गया है।