
नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान फिर से स्पष्ट किया कि पहलगाम हमले में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। देश की इंच-इंच भूमि से आतंकवाद को मूल समेत उखाड़ने का हमारा संकल्प है और वह सिद्ध होकर रहेगा। जब तक आतंकवाद समाप्त नहीं होगा हमारी लड़ाई जारी रहेगी और जिन लोगों ने यह कृत्य किया है उसका उचित दंड उन्हें मिलेगा। शाह बोले, मैं आतंकवाद के शिकार हुए अपने सभी नागरिकों और उनके परिवारों से कहना चाहता हूं कि यह नुकसान सिर्फ आपका नहीं है।
Delhi: Union Home Minister Amit Shah says, “…Today, I want to tell all our citizens who fell victim to terrorism and their families, this loss is not yours alone… I want to tell all those who spread terror, this fight is not over. There will come a time when each one of them… pic.twitter.com/IGCIVgY03J
— IANS (@ians_india) May 1, 2025
गृहमंत्री ने आतंकियों को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यह मोदी सरकार है और मैं उन सभी लोगों से कहना चाहता हूं जो आतंक फैलाते हैं, यह लड़ाई खत्म नहीं हुई है। जल्द ही हर एक की पहचान की जाएगी और उन्हें करारा जवाब दिया जाएगा, ऐसा जवाब जिसे वे कभी नहीं भूलेंगे। अमित शाह ने कहा, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चाहे पूर्वोत्तर हो, वामपंथ उग्रवाद क्षेत्र हो या कश्मीर में आतंकवाद का साया हो, हमने हर चीज का डटकर जवाब दिया है। अगर किसी को लगता है कि इस तरह का हमला करके उन्होंने कोई बड़ी जीत हासिल कर ली है, तो मैं स्पष्ट कर दूं, यह नरेंद्र मोदी सरकार है, और किसी को भी बख्शेंगे नहीं।
Delhi: Union Home Minister Amit Shah says, “Under the leadership of Narendra Modi ji, whether it is the Northeast, the Vampanthi Ugrawad area, or the shadow of terrorism in Kashmir, we have responded firmly to everything. If anyone thinks that by carrying out such an attack they… pic.twitter.com/kdspjqe5ma
— IANS (@ians_india) May 1, 2025
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री ने बोडो सामाजिक कार्यकर्ता बोडोफा उपेंद्र नाथ ब्रह्मा की 35वीं पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया। शाह बोले, बोडोफा उपेंद्र नाथ ब्रह्मा ने अपने समुदाय और क्षेत्र के सम्मान और गरिमा के लिए लड़ाई लड़ी। यह बहुत सौभाग्य की बात है कि मुझे कैलाश कॉलोनी में उनकी प्रतिमा का अनावरण करने और बोडोफा के नाम पर एक राजमार्ग का नामकरण करने का अवसर मिला। यह प्रतिमा सिर्फ बोडोलैंड के लिए नहीं बल्कि उन सभी समुदायों के लिए है जिन्होंने आजादी के बाद भी समाज में अपने सम्मान के लिए लड़ाई लड़ी।
VIDEO | Delhi: Union Home Minister Amit Shah (@AmitShah), along with Delhi CM Rekha Gupta (@gupta_rekha), Assam CM Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) and BJP MP Bansuri Swaraj (@BansuriSwaraj), unveils a statue of Indian Bodo social activist Bodofa Upendra Nath Brahma, paying… pic.twitter.com/vFtRzQHneo
— Press Trust of India (@PTI_News) May 1, 2025