newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Chhattisgarh Naxal Encounter : यह पहली बार है जब…1.5 करोड़ के इनामी समेत 27 नक्सलियों के मारे जाने पर पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने सुरक्षाबलों पर जताया गर्व

Chhattisgarh Naxal Encounter : प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार नक्सलवाद को खत्म करने और अपने लोगों के लिए शांतिपूर्ण और प्रगतिशील जीवन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। गृहमंत्री ने इस ऑपरेशन को नक्सलवाद को खत्म करने की लड़ाई में एक ऐतिहासिक उपलब्धि करार दिया।

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में हुए एनकाउंटर में 1.5 करोड़ के इनामी बसवराजू समेत 27 हार्डकोर नक्सलियों के मारे जाने पर को नक्सलवाद के खिलाफ अभियान में उल्लेखनीय सफलता बताया। पीएम ने कहा कि हमें अपने सैन्य बलों पर गर्व है। हमारी सरकार नक्सलवाद को खत्म करने और अपने लोगों के लिए शांतिपूर्ण और प्रगतिशील जीवन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं केंद्रीय अमित शाह ने भी सुरक्षा बलों की बहादुरी की प्रशंसा की है। गृहमंत्री ने इस ऑपरेशन को नक्सलवाद को खत्म करने की लड़ाई में एक ऐतिहासिक उपलब्धि करार दिया। उन्होंने बताया कि नक्सलवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई के तीन दशकों में यह पहली बार है कि हमारे सुरक्षा बलों द्वारा एक महासचिव स्तर के नक्सली नेता को मार गिराया गया है।

इसी के साथ गृहमंत्री ने मोदी सरकार के 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए दृढ़ संकल्पित को फिर से दोहराया। अमित शाह ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में एक ऑपरेशन में, हमारे सुरक्षा बलों ने 27 खूंखार नक्सलियों को मार गिराया है, जिनमें सीपीआई-माओवादी का महासचिव, शीर्ष नेता और नक्सल आंदोलन की रीढ़ नंबाला केशव राव उर्फ ​​बसवराजू भी शामिल है। मैं इस बड़ी सफलता के लिए हमारे बहादुर सुरक्षा बलों और एजेंसियों की सराहना करता हूँ।

गृहमंत्री ने आगे कहा, यह बताते हुए भी खुशी हो रही है कि ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट के पूरा होने के बाद, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र में 54 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है और 84 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।आपको बता दें कि बसवराजू का मारा जाना नक्सलरोधी अभियान में बहुत बड़ी सफलता है क्योंकि वो सीपीआई (माओवादी) का सुप्रीम कमांडर होने के साथ मुख्य रणनीतिकार भी था। मूल रूप से आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले का निवासी राजू हाल के इतिहास में नक्सलियों के द्वारा अंजाम दिए गए कुछ सबसे हिंसक हमलों का मास्टरमाइंड था।