Connect with us

देश

भगवंत मान के घर के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे इस शख्स ने खोल दी नई नवेली सरकार की पोलपट्टी, कहा – 240 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन…  

युवक ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी ने सत्ता संभालने से पूर्व तो यहां तक कहा था कि सरकार बनने के बाद महज 24 घंटे के दौरान बेअदबी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें सलाखों के पीछे डाला जाएगा, लेकिन अब तक प्रदेश में सरकार बने 240 घंटे से भी ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन सरकार की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गए हैं।

Published

punjab

नई दिल्ली। यह काफी हैरान करने वाला मामला है, लेकिन यह सच्चाई भी है कि जब से पंजाब की कमान आम आदमी पार्टी की सरकार ने थामी है, तब से भगवंत मान सरकार की कई विफलताएं चर्चाओं के केंद्र में है। पहले पानी की किल्लत फिर बिजली की किल्लत और अब बेअदबी का मामला प्रकाश में आया है। बता दें कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास पर एक युवक भूख हड़ताल पर बैठा हुआ है। उसका कहना है कि चुनाव से पूर्व आम आदमी पार्टी ने कहा था कि पंजाब में सरकार बनते ही सबसे पहले बेअदबी करने वालों को सलाखों के पीछे डाला जाएगा, लेकिन वर्तमान में लगातार बेअदबी के मामले सामने आ रहे हैं और इन मामलों को संज्ञान में लेने के बावजूद भी मौजूदा सरकार की निष्क्रियता निसंदेह व्यथित करने वाली है।

Bhagwant Mann

युवक ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी ने सत्ता संभालने से पूर्व तो यहां तक कहा था कि सरकार बनने के बाद महज 24 घंटे के दौरान बेअदबी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें सलाखों के पीछे डाला जाएगा, लेकिन अब तक प्रदेश में सरकार बने 240 घंटे से भी ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन सरकार की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गए हैं। वहीं, युवक ने आगे कहा कि बेअदबी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना तो दूर की बात है। अभी अभी तक आम आदमी पार्टी के चयनित 92 विधायकों ने भी इस मुद्दे को उठाने की जहमत नहीं उठाई है। जिसे लेकर युवक ने आज नवनियुक्त मुख्यमंत्री के आवास के बाहर धरने पर बैठकर धरना देने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो युवक का नाम प्रीत बताया जा रहा है।

उसके द्वारा मुख्यमंत्री के आवास के बाहर धरने देने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस पर अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आम आदमी पार्टी की सरकार की विफलताओं को चिन्हित करते हुए नजर आ रहे हैं। अब ऐसी स्थिति बतौर पाठक आपका इस पूरे मसले पर क्या कुछ कहना है। आप कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement