नई दिल्ली। रविवार सुबह तकरीबन 9 बजे जब केरल के कोच्चि के एर्नाकुलम में बल ब्लास्ट हुआ, तब वहां तीन दिवसीय प्रार्थना सभा चल रही थी। आज सभा का आखिरी दिन था। इस सभा में 2 हजार से भी अधिक लोग शामिल हुए थे। वहीं इस हमले की जद में आकर खबर लिखे जाने तक 45 लोग घायल हो गए, तो दूसरी तरफ 1 महिला की मौत हो गई। इस हमले को संज्ञान में लेने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुद मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से बात की। इसके बाद एनआईए और एसटीएफ की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद खुलासा हुआ कि इस हमले में आईईडी का उपयोग गया है। वहीं, अब इस हमले को लेकर एक खबर सामने आई है, जिसके बारे में आगे हम आपको इस रिपोर्ट में बताने जा रहे हैं।
जानिए पूरा माजरा
दरअसल, खबर है कि डोमेटिक मार्टिन ने हमले की जिम्मेदारी ली है। उसने खुद अपना गुनाह कबूल किया है। उसने अपने इकबालिया बयान में कहा कि इस हमले को अंजाम देने से पहले उसने बाकायदा साजिश रची थी जिसे उसने ब्लास्ट के रूप में अंजाम दिया है। हैरत की बात यह है कि मार्टिन भी यहोवा विटनेस का ही सदस्य है। बता दें कि यहोवा विटनेस वैसे तो ईसाई संप्रदाय का ही हिस्सा है, लेकिन यह लोग ना ही खुद को ईसाई मानते हैं और ना ही यहूदी। इसके अलावा मार्टिन ने फेसबुक पर हमले को लेकर अपना बयान भी पोस्ट किया है। आइए, आगे आपको विस्तार से बताते हैं कि उन्होंने अपने बयान में क्या कुछ कहा है।
क्या बोले डोमेटिक मार्टिन?
डोमेटिक मार्टिन ने अपने फेसबुक पेज में लिखा कि हेलो मेरा नाम डोमेटिक मार्टिन है। आज एर्नाकुलम में जो कुछ भी हुआ है, उसके बारे में आप सभी को पता चल ही गया होगा। वहां मौजूदा समय में हालात गंभीर बने हुए हैं। मार्टिन ने कहा कि हालांकि, इस बात की जानकारी अभी तक सामने नहीं आ पाई है कि आखिर यह हमला किसने करवाया है, लेकिन मैं इस हमले की जिम्मेदारी लेता हूं। मैं यह मानता हूं कि वहां जो कुछ भी हुआ है, उसका जिम्मेदार, मैं ही हूं। मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैंने ऐसा क्यों किया है।
क्यों किया मैंने ऐसा?
बता दें कि इस सवाल के जवाब में डोमेटिक मार्टिन ने कहा कि मैं इस संगठन से पिछले 16 सालों से जुड़ा हूं, लेकिन अपनी जिंदगी के कई साल खपाने के बाद मुझे मालूम प़ड़ा कि ये लोग खराब हैं। मैंने कई बार इन लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन इन लोगों ने मेरी बात नहीं सुनी। ये लोग राज्य के लोगों को वैश्या का समूह बताते थे। उनके साथ खाना पीने से मना करते थे। इन लोगों ने माता-पिता के मन में भी जहर भरना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, ये लोग अपने सभा में आने वाले माता पिताओं को यह बताते थे कि वो अपने बच्चों को सुझाव दें कि वो अपने चॉकलेट दूसरों के साथ साझा ना करें। ये संगठन लोगों की सोच को दकियानूसी बनाने का कम करता है। लोगों से कहता है कि आप सरकारी नौकरी मत करिए। किसी भी प्रकार की सांसारिक गतिविधि में लिप्त नहीं होना है। ये लोग कहते हैं कि एक दुनिया खत्म हो जाएगी। सिर्फ और सिर्फ यहोवा साक्षी के लोग ही बच पाएंगे। इस तरह की उलजुलूल की बातें करके यह संगठन लोगों को बहकाने की कोशिश करता है।
सनद रहे कि इस तरह के खुलासे मार्टिन ने जांच एजेंसी के समक्ष पूछताछ के दौरान किए हैं। बहरहाल, अब आगामी दिनों में वो इस पूरे मामले को लेकर क्या कुछ खुलासा करता है। इसके अलावा आगामी दिनों में इसके खिलाफ क्या कुछ विधिक कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम छोटी बड़ी खबर से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम