newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Who Is ‘Dirty Harry’: ‘ये इंसान मुझे मरवा देगा… कौन है ISI का जनरल ‘डर्टी हैरी’, जिसको लेकर इमरान खान ने गिरफ्तारी से पहले जताया था डर?

Who Is ‘Dirty Harry’: पाकिस्तान की आर्मी में बड़ी तेजी से आगे बढे नसीर की आर्मी में एंट्री वर्ष 1992 में हुई थी, लेकिन इसके बाद नसीर ने लगातार तरक्की करते हुए बड़े बड़े पदों पर काम किया। ऐसी ही एक पदोन्नति के बाद बीते साल अक्टूबर में ही उन्हें ब्रिगेडियर रैंक से प्रमोट कर मेजर जनरल के पद पर बैठाया गया। नसीर ने बीते कई सालों के दौरान पाकिस्तानी आर्मी के लिए खूब काम किए हैं, बलूचिस्तान और सिंध में उनके द्वारा किए गए कामों को लेकर नसीर को ‘सुपर स्पाई’ के नाम से भी जाना जाता है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई चीफ इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर मचे बवाल के बीच एक नाम को लेकर बेहद चर्चाएं तेज है। वो नाम है पाकिस्तानी आर्मी के जनरल हैरी। इमरान ने अपनी गिरफ्तारी के पहले एक वीडियो में कहा था, ‘ये जो डर्टी हैरी ने जो प्लान बनाया हुआ है और टोला है इसके साथ… मैं अगर अल्लाह ने इनके हाथ में मेरी जान लेकर जानी है, उसके लिए भी मैं तैयार हूं।’ बस इमरान खान ने ठीक इसी तरह हैरी का जिक्र किया। तो ये बात तो साफ़ हो गई ये किरदार अभी पाकिस्तान में बेहद अहम है। लेकिन अब सवाल ये उठता है कि आखिर ये ‘डर्टी हैरी’ कौन है जिसको इमरान खान ने अपनी ऐसी हालत के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

अगर इस पूरे घटनाक्रम के बीच नजर डालें कुछ न्यूज रिपोर्ट्स पर तो ये नजर आता है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान जिस ‘डर्टी हैरी’ का जिक्र कर रहे हैं, दरअसल, वो जनरल फैजल नसीर है। इस समय नसीर ISI में दूसरे नंबर की पोजीशन पर काबिज हैं। नसीर बीते वर्ष ही ISI में प्रमोट करके DG(C ) बनाए गए थे। गौर करने वाली बात ये है कि नसीर की जिमेदारी इस पद पर देश की आंतरिक सुरक्षा और काउंटर इंटेलिजेंस को देखने की है। नसीर को लेकर इमरान खान ने गंभीर आरोप लगाए हैं।

गौर करने वाली बात ये है कि पाकिस्तान की आर्मी में बड़ी तेजी से आगे बढे नसीर की आर्मी में एंट्री वर्ष 1992 में हुई थी, लेकिन इसके बाद नसीर ने लगातार तरक्की करते हुए बड़े बड़े पदों पर काम किया। ऐसी ही एक पदोन्नति के बाद बीते साल अक्टूबर में ही उन्हें ब्रिगेडियर रैंक से प्रमोट कर मेजर जनरल के पद पर बैठाया गया। नसीर ने बीते कई सालों के दौरान पाकिस्तानी आर्मी के लिए खूब काम किए हैं, बलूचिस्तान और सिंध में उनके द्वारा किए गए कामों को लेकर नसीर को ‘सुपर स्पाई’ के नाम से भी जाना जाता है। ये वर्ष 2022 की बात है जब उनके करीब बताए जाने वाले शाहबाज़ गिल को अरेस्ट किया गया था। उस समय ही पहली बार पीटीआई ने नसीर का नाम सामने रखा था। ये वो समय था जब इमरान ने पहली बार ‘डर्टी हैरी’ का नाम लिया।