
नई दिल्ली। पंजाब के जालंधर के मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल (Kulhad Pizza Couple) के वीडियोज अक्सर ही चर्चा में रहते हैं। ये कपल (सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर) अपने यूनिक कुल्हड़ पिज्जा को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चित हुए थे। वायरल होने के बाद इनकी शॉप पर लोगों की भारी भीड़ रहे लगी। इससे ये कपल काफी खुश भी था लेकिन बीते कुछ दिनों से इस कपल की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। प्राइवेट वीडियो वायरल होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर इस कपल की जमकर आलोचना हो रही है। पहले जो लोग इनके कुल्हड़ पिज्जा की तारीफ करते नहीं थकते थे अब वहीं, वायरल MMS पर भद्दी टिप्पणियां कर रहे हैं। अब इस मामले में कुल्हड़ पिज्जा के मालिक सहज अरोड़ा का वीडियो सामने आया है जिसमें वो एक यूट्यूबर पर आरोप लगा रहे हैं कि MMS वायरल करने के पीछे वही मास्टरमाइंड है। तो चलिए जानते हैं कौन है ये यूट्यूबर जिस पर लगा है कुल्हड़ पिज्जा कपल का प्राइवेट वीडियो वायरल करने का आरोप लग रहा है…
इस यूट्यूबर पर लगाया है आरोप
लुधियाना के सहज अरोड़ा ने आरोप लगाया है कि उन्हें बीते 15 दिन पहले इंस्टाग्राम पर धमकी मिली थी। उन्हें वायरल MMS दिखाकर पैसों की मांग की गई थी। जब हमने ब्लैकमेलर को पैसे नहीं दिए तो उन्होंने वीडियो को वायरल कर दिया। यूट्यूबर करण दत्ता को इस वीडियो वायरल करने के पीछे का मास्टरमाइंड बताते हुए लुधियाना के सहज अरोड़ा ने कहा कि एक महिला के साथ मिलकर यूट्यूबर करण दत्ता ने इस वीडियो को वायरल किया है। आगे इमोशनल होते हुए सहज अरोड़ा ने कहा कि उनके पत्नी अभी कुछ दिनों पहले ही मां बनी हैं। हमारे घर बेटी का जन्म हुआ है। घर में इस वक्त खुशी का माहौल होना चाहिए था लेकिन इसकी बजाय मातम का माहौल बना हुआ है।
View this post on Instagram
यूट्यूबर करण दत्ता ने दिया जवाब
इस मामले पर यूट्यूबर करण दत्ता का भी जवाब सामने आया है। यूट्यूबर करण दत्ता ने खुद पर आरोप लगाए जाने पर कहा है कि कुल्हड़ पिजा कपल झूठ बोल रहा है। कपल कह रहा है कि वीडियो उनका नहीं है। AI से बनाया गया है लेकिन वीडियो में आवाज, टैटू, दाढ़ी सब कपल से मैच करती है। आगे यूट्यूबर करण दत्ता ने कहा कि कपल के पास उनके खिलाफ सबूत है तो वो पेश करे। इस कपल के वीडियोज पर अब व्यूज नहीं आ रहे थे ऐसे में ये बस पब्लिसिटी के लिए ये सब कर रहे है।
खैर आपको बता दें कि वायरल वीडियो को लेकर कुल्हड़ पिज्जा वाले वायरल कपल की तरफ से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है। इस मामले पर पुलिस जांच कर रही है।