
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल में वक्फ संशोधन कानून के विरोध में हो रही हिंसा पर सख्त प्रतिक्रिया दी है। इसके साथ ही उन्होंने बंगाल सीएम ममता बनर्जी को भी निशाने पर लिया है। योगी ने एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, आप देख रहे होंगे बंगाल जल रहा है और वहां की मुख्यमंत्री चुप हैं। वो दंगाइयों को शांति दूत कहती हैं, ‘अरे लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले’। लेकिन सेक्युलरिज्म के नाम पर इन लोगों ने दंगाइयों को दंगा करने की खुली छूट दे रखी है। यूपी सीएम ने कहा कि पूरा मुर्शिदाबाद पिछले एक सप्ताह से जल रहा है और वहां की सरकार मौन है। इस प्रकार की अराजकता पर लगाम लगनी चाहिए।
BIG YOGI STATEMENT: Bengal is burning. WB CM calls rioters “envoys of peace”. “Arrey, लातों के भूत बातों से नही मानेंगे” – rioters only heed the language of the laathi.” But
In name of Secularism rioters have been given a free pass. Murshidabad is aflame. Those who like… pic.twitter.com/gD1m7sEQ08— Rahul Shivshankar (@RShivshankar) April 15, 2025
योगी का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब पिछले कुछ दिनों से पश्चिम बंगाल में अलग-अलग जगहों पर हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। कल ही दक्षिण 24 परगना में हिंसा भड़क उठी थी जब इंडियन सेक्युलर फ्रंट के समर्थकों की भांगर इलाके में पुलिस के साथ झड़प हो गई थी। प्रदर्शनकारियों को जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो वो उग्र हो गए और तोड़फोड़ करने लगे। इतना ही नहीं बहुत से वाहनों को आग लगा दी। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी घायल भी हो गए।
इससे पहले मुर्शिदाबाद जिले में हिंसा की कई घटनाएं हो चुकी हैं जिनमें पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की जान जा चुकी है और कई अन्य घायल हुए हैं। प्रदर्शनकारियों ने रेलवे स्टेशनों समेत बहुत सी सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचाया। मुर्शिदाबाद से बहुत से हिंदू डर की वजह से पलायन कर चुके हैं। कई लोगों ने अपने घरों से भागकर आसपास के राहत शिविरों में शरण ले रखी है। कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद मुर्शिदाबाद में केंद्रीय बलों को तैनात किया गया है।