newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Narendra Modi Released 19th Installment Of PM Kisan Yojana : जो पशुओं का चारा खा सकते हैं वो…पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करते हुए लालू यादव पर बरसे नरेंद्र मोदी, कहा-महाकुंभ को भी दे रहे गाली

Narendra Modi Released 19th Installment Of PM Kisan Yojana : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9.8 करोड़ किसानों के खातों में 22 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। उन्होंने कहा, विकसित भारत के चार मजबूत स्तंभ हैं- गरीब, किसान, युवा और नारी शक्ति। चाहे केंद्र में एनडीए सरकार हो या सीएम नीतीश के नेतृत्व वाली बिहार सरकार, किसान कल्याण हमारी प्राथमिकता में है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के भागलपुर से  पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी की। पीएम ने 9.8 करोड़ किसानों के खातों में 22 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले, मैंने लाल किले से कहा है कि विकसित भारत के चार मजबूत स्तंभ हैं- गरीब, किसान, युवा और नारी शक्ति। चाहे केंद्र में एनडीए सरकार हो या यहां सीएम नीतीश के नेतृत्व वाली बिहार सरकार, किसान कल्याण हमारी प्राथमिकता में है। मोदी ने लालू यादव को निशाने पर लेते हुए कहा, जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं वो इन स्थितियों को कभी नहीं बदल सकते। ये जंगलराज वाले महाकुंभ को गाली दे रहे हैं, राम मंदिर से चिढ़ने वाले लोग महाकुंभ को कोस रहे हैं।

पीएम ने कहा, पहले किसान संकट से घिरा रहता था लेकिन एनडीए सरकार ने इस स्थिति को बदला है। बीते सालों में हमने सैकड़ों आधुनिक किस्म के बीज किसानों को दिए हैं। पहले यूरिया के लिए किसान लाठी खाता था और यूरिया की कालाबाजारी होती थी। आज किसानों को पर्याप्त खाद मिलती है। हमने कोरोना के महासंकट में भी किसानों को खाद की कमी नहीं होने दी। पीएम ने पूछा, अगर एनडीए सरकार ना होती तो क्या होता? अगर एनडीए सरकार ना होती तो आज भी किसानों को खाद के लिए लाठियां खानी पड़ती। एनडीए सरकार ना होती आज किसानों को यूरिया की एक बोरी 3 हजार की मिल रही होती।

नरेंद्र मोदी ने कहा, पहले जब बाढ़ आती थी, सूखा पड़ता था, ओले पड़ते थे तब पहले की सरकारें किसानों को उनके हाल पर छोड़ देते थे। 2014 में जब आपने एनडीए को आशीर्वाद दिया तो मैंने कहा, ऐसा नहीं चलेगा। एनडीए सरकार ने ‘पीएम फसल बीमा योजना’ बनाई, इस योजना के तहत पौने दो लाख करोड़ रुपये का क्लेम किसानों को आपदा के समय मिल चुका है।

पीएम बोले, जब कांग्रेस और ‘जंगल राज’ सरकारें सत्ता में थीं, तो उन्होंने कृषि के लिए जो कुल बजट आवंटित किया था, वह हमारे द्वारा किसानों के बैंक खातों में सीधे हस्तांतरित किए गए बजट से बहुत कम था। कोई भ्रष्ट ऐसा नहीं कर सकता – केवल किसानों के कल्याण के लिए समर्पित सरकार ही ऐसा कर सकती है।

मोदी कहते हैं, अब यह बिहार का मखाना है जो फोकस में है। मखाना देश भर के शहरों में नाश्ते का एक प्रमुख हिस्सा बन गया है। व्यक्तिगत रूप से बात करते हुए, मैं साल में 365 दिनों में से कम से कम 300 दिन मखाना खाता हूं। यह एक सुपरफूड है जिसे अब हमें वैश्विक बाजारों में ले जाना चाहिए। यही कारण है कि इस साल के बजट में, सरकार ने मखाना किसानों के लाभ के लिए मखाना बोर्ड के गठन की घोषणा की है।

पीएम बोले, बजट में बिहार के किसानों और युवाओं के लिए एक बड़ी घोषणा की गई है। बिहार पूर्वी भारत में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए एक प्रमुख केंद्र के रूप में उभरने के लिए तैयार है। बिहार में एक राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी और उद्यमिता संस्थान स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा, राज्य में कृषि में उत्कृष्टता के तीन नए केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जिनमें से एक यहीं भागलपुर में स्थापित किया जाएगा।