newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maulana Tauqeer Raza: मौलाना तौकीर रजा का उत्तराखंड में मजारों को तोड़ने पर धमकीभरा एलान, बोले- हमने भी चूड़ियां नहीं पहन रखीं

मौलाना तौकीर रजा ने पहली बार इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं किया है। इससे पहले भी वो विवादित बयान देते रहे हैं और धमकी भरे शब्दों का इस्तेमाल भी करते रहे हैं। इसी साल मई में तौकीर रजा ने कहा था कि अतीक और अशरफ की मौत का बदला लेना है। उन्होंने हिंदू राष्ट्र मामले में भी भड़काऊ बयान दिया था।

बरेली। यूपी के बरेली स्थित आला हजरत दरगाह के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने धमकी भरे अंदाज में अपने बोल निकाले हैं। मौलाना तौकीर रजा ने शुक्रवार को कहा कि अगर उत्तराखंड में मजारों को तोड़ने का सिलसिला नहीं रुका, तो वो वहां के लिए कूच करेंगे। मौलाना तौकीर रजा ने धमकी भरे अंदाज में कहा कि मजारों को नुकसान पहुंचाया गया, तो हमने भी चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं। अगर तोड़ना है, तो उन सभी निर्माणों को तोड़ा जाए, जो 1921 के बाद बने हैं। मौलाना तौकीर रजा ने सवाल उठाया कि जहां पर 200 साल पहले मजार थी, वो अब अवैध कैसे बताया जा रहा है। इससे पहले तौकीर रजा ने बीते दिनों ये भी कहा था कि पहले हम मुसलमानों को सुधारेंगे, फिर दूसरे धर्मों के लोगों को इस्लाम में लाएंगे। बता दें कि उत्तराखंड की पुष्कर धामी सरकार राज्य में सरकारी जमीनों पर बने अवैध मजारों को ध्वस्त कर रही है।

मौलाना तौकीर रजा ने पहली बार इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं किया है। इससे पहले भी वो विवादित बयान देते रहे हैं और धमकी भरे शब्दों का इस्तेमाल भी करते रहे हैं। इसी साल मई में तौकीर रजा ने कहा था कि अतीक और अशरफ की मौत का बदला लेना है। आजम खान की जिल्लत का बदला लेने है। तौकीर रजा ने कहा था कि जालिम से हिसाब लेना है,  तो समझ लो कि आजम खां की जिल्लत में, अतीक और अशरफ के कत्ल में भारतीय जनता पार्टी जितनी जिम्मेदार है उससे कम समाजवादी पार्टी नहीं है। अखिलेश यादव का उतना ही हाथ है, जितना भाजपा का है।

maulana tauqeer raza

 

इसी साल मार्च में मौलाना तौकीर रजा ने एक और विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर हिंदू राष्ट्र की मांग करना जायज है, तो फिर खालिस्तान की मांग करने वालों की मांग भी ठीक है। उन्होंने ये भी कहा कि कल अगर मुसलमान युवा मुस्लिम राष्ट्र की मांग करने लगें, तो क्या होगा। मौलाना तौकीर रजा ने कहा था कि हम अपने देश का एक और बंटवारा नहीं होने देना चाहते। तौकीर रजा ने ये भी कहा था कि जिस तरह खालिस्तान की मांग करने वालों पर सरकार देशद्रोह के तहत कार्रवाई कर रही है, वैसे ही हिंदू राष्ट्र की मांग करने वालों पर भी कार्रवाई हो।