
नई दिल्ली। भारतीय एयरलाइंस के विमानों को बम से उड़ाने की लगातार मिल रही धमकियों के बीच आज देश के कई सीआरपीएफ स्कूलों को बम से उड़ाने का धमकी भरा ई मेल भेजा गया है। सीआरपीएफ के जिन स्कूलों में थ्रेड आया है उनमें दो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रोहिणी और द्वारका में जबकि एक अन्य स्कूल हैदराबाद में स्थित है। धमकी भरा ई मेल मिलने के बाद तुरंत बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया और जांच कराई गई। हालांकि जांच के बाद सब कुछ सामान्य है कहीं भी कुछ नहीं मिला है। सीआरपीएफ अपने सभी स्कूलों की सुरक्षा को लेकर और अधिक अलर्ट हो गया है। जबकि स्थानीय पुलिस ने भी स्कूलों के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है।
फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है कि धमकी भरा ई मेल कहां से आया। लोकल पुलिस के साथ साथ सुरक्षा एजेंसियां और साइबर एक्सपर्ट सभी तहकीकात में जुटे हुए हैं। आपको बता दें कि ये धमकी ऐसे समय में आई है जब अभी दो दिन पहले ही दिल्ली के रोहिणी में धमाका हुआ है। इससे पहले इसी महीने की शुरुआत में चार अक्टूबर को बेंगलुरु के तीन इंजीनियरिंग कॉलेजों को भी बम की धमकी भरा ई-मेल भेजा गया था। पिछले कुछ समय से भारतीय एयरलाइंस के विमानों को भी लगातार थ्रेट मिल रहे हैं।
इसी साल मई में दिल्ली एनसीआर के कई स्कूलों में भी बम ब्लास्ट की धमकी दी गई थी। इसके बाद लखनऊ, जयपुर, अहमदाबाद समेत कई शहरों के स्कूलों में भी बम होने का ई मेल स्कूल प्रशासन को भेजा गया था। गनीमत ये रही थी कि अभी तक मिली ये सभी धमकियां सिर्फ धमकियां ही निकलीं कहीं भी किसी तरह का न तो कोई संदिग्ध सामान बरामद हुआ और न ही कहीं कोई अनहोनी घटना हुई। केंद्र सरकार भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच करा रही है।