newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Action: जहांगीरपुरी के बाद दिल्ली के खजूरी खास इलाके में दंगा भड़काने की थी साजिश, 3 आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता के मुताबिक 24 अप्रैल को पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी मिली कि खजूरी खास में एक समुदाय के कुछ लोग मारपीट की बातें कर रहे हैं और यहां भीड़ जमा हो रही है। पुलिस को जानकारी देने वाले ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और मदद मांगी।

नई दिल्ली। जहांगीरपुरी में 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के मौके पर हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद अलर्ट दिल्ली पुलिस ने राजधानी के खजूरी खास इलाके में सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की साजिश को नाकाम कर दिया है। पुलिस ने नागरिकों से मिली जानकारी पर तत्काल एक्शन लेते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इन आरोपियों के नाम जीशान, अमन और समीर हैं। खजूरी खास इलाका काफी संवेदनशील माना जाता है। यहां 2020 में दंगे हुए थे। यहां इसी वजह से पुलिस हमेशा सांप्रदायिक तत्वों के खिलाफ हरकत में रहती है। आम नागरिकों से जानकारी मिलने पर पुलिस ने तत्काल कदम उठाया और राजधानी के इस इलाके को दंगों की आग में जलने से बचा लिया।

delhi police

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता के मुताबिक 24 अप्रैल को पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी मिली कि खजूरी खास में एक समुदाय के कुछ लोग मारपीट की बातें कर रहे हैं और यहां भीड़ जमा हो रही है। पुलिस को जानकारी देने वाले ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और मदद मांगी। इस पर तुरंत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घटना वाली जगह पर मौजूद सोनू कुमार नाम के शख्स ने पुलिस को बताया कि वो अपने दोस्त के साथ इलाके की गली में घूम रहा था। तभी रात करीब साढ़े 10 बजे उन्होंने देखा कि आरोपी उस गली में खड़े हैं और लगातार दिल्ली दंगों की बात कहते हुए लोगों को धमका रहे थे। तीनों ने सोनू और उसके दोस्त की पिटाई भी की। इसके अलावा कुछ और साथियों को बुला लिया।

arrest

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक टीम ने मौके पर इकट्ठा भीड़ को तुरंत खदेड़ा। जांच के बाद जीशान, अमन और समीर को दबोच लिया गया। पुलिस ने तीनों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। इलाके में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस की गश्त भी तेज की गई है। कई और लोगों पर भी कानून के तहत कार्रवाई की गई है। फिलहाल हालात यहां सामान्य हैं और लोग पुलिस की तारीफ कर रहे हैं।