newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Three Naxalites Killed In Sukma : छत्तीसगढ़ के सुकमा में तीन नक्सली ढेर, सुरक्षाबलों का सर्च अभियान जारी

Three Naxalites Killed In Sukma : सुकमा डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा की संयुक्त पुलिस टीम ने 8 जनवरी को एक सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इसी अभियान के दौरान आज जगरगुंडा इलाके में नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हो गई।

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया है। जगरगुंडा इलाके में हुई इस मुठभेड़ के बाद आस पास के इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। बीजापुर में 6 जनवरी को हुए नक्सली हमले में शहीद जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने नक्सल विरोधी अभियान और तेज कर दिया है। इसी अभियान के तहत सुकमा डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा की संयुक्त पुलिस टीम ने 8 जनवरी को एक सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।

पुलिस की संयुक्त टीम जब जगरगुंडा इलाके में पहुंची तो वहां छिपे नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। काफी देर तक दोनों तरफ से रुक रुक कर गोलीबारी होती रही। इसके बाद वहां से तीन नक्सलियों के शव बरामद किए गए। सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है, हालांकि उनका कहना है कि इस संबंध में पूरी जानकारी सर्च अभियान खत्म होने के बाद ही दे सकेंगे। आपको बता दें कि इसी सप्ताह सोमवार को नक्सलियों ने बीजापुर में सुरक्षाबलों के एक वाहन को आईईडी ब्लास्ट के जरिए उड़ा दिया था जिसमें 8 जवान शहीद हो गए थे वहीं वाहन चालक की भी मौत हो गई थी। इस हमले के बाद यह तय माना जा रहा था कि सुरक्षाबल जल्द ही अपने साथियों की मौत का बदला लेंगे।

वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी नक्सलियों को दो टूक शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा था कि हमारे जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। इसके साथ ही अमित शाह ने मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद को पूरी तरह उखाड़ फेंकने के अपने संकल्प को भी दोहराया था। वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने भी कहा था कि इस हमले से ना तो सुरक्षाबल डरेंगे और ना ही सरकार, नक्सल रोधी अभियान जारी रहेगा।