नई दिल्ली। पूरे 2 मिनट 6 सेकेंड का यह वीडियो अभी सोशल मीडिया पर खासा सुर्खियां बटोर रहा है। जिसे देखो बस यही वीडियो देखने में मशगूल है। अब मशगूल भी क्यों ना हो…वीडियो जो ठहरा पीएम मोदी का…वो भी 2009 का…जब नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम हुआ करते थे। केंद्र में संप्रग की सरकार का दबदबा था। बीजेपी की स्थिति उस वक्त तक ऐसी नहीं थी कि कभी ऐसा भी सोचा जाए कि केंद्र में कभी बीजेपी की भी वापसी होगी, लेकिन समय बदला और सियासत भी। फिर केंद्र में आमद हुई बीजेपी की और प्रधानमंत्री की कुर्सी पर विराजमान हुए हर दिल अजीज नरेंद्र दामोदरदास मोदी। अब आप यह सब पढ़ने के बाद सोच रहे होंगे कि भला एकाएक इन सभी मसलों पर विचारों का सैलाब क्यों बहाया जा रहा है? आखिर माजरा क्या है? जरा कुछ खुलकर बताएंगे। तो चलिए जानते हैं पूरा माजरा।
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से पीएम मोदी के कुछ पुराने किस्से ट्विटर पर कभी वीडियो के रूप में तो कभी तस्वीरों के रूप में लोगों को खूब भा रहे हैं। वहीं, ट्विटर के जरिए प्रकाश में आने वाली इन तस्वीरों और वीडियो के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत के दिव्य दर्शन और विराट स्वरूप के बारे में भलिभांति समझा जा सकता है। अब इसी बीच पीएम मोदी का एक वीडियो ट्विटर पर खासा तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पीएम मोदी दशहरा के मौके पर ‘शस्त्र’ और ‘शास्त्र’ के विभेद से जनता को अवगत करा रहे हैं। वीडियो में दशहरा के मौके पर पीएम मोदी में शस्त्र के निर्माण सें लेकर उसमें परिवर्तन के बारे में विस्तार से बताते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें, यह वीडियो साल 2009 का है, जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे।
“In the history of mankind, only India has preached ‘Shaastra’ on the war field while wielding ‘Shastra’ in our hands!”
On #Vijayadashami, listen to PM @narendramodi explain how India’s weapons policy is guided by its scriptures, which forbid their misuse.
[#Dussehra, 2009] pic.twitter.com/iWG7mYrBbs
— Modi Archive (@modiarchive) October 5, 2022
वे इस वीडियो में आधुनिक से लेकर प्राचीन भारत में शस्त्र की अहमियत को रेखांकित कर रहे हैं। ध्यान रहे कि अभी उनका यह वीडियो खासा तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। अब अब ऐसी स्थिति में बतौर पाठक आपकी इस वीडियो पर क्या राय है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम